सार्थक के सपनों में लगी सेंध
सार्थक ने अपूर्वा को ले कर न जाने क्या सपने देख रखे थे. अपूर्वा की बातें सुन कर उस का दिल टूट गया. वह अच्छी तरह समझ गया था कि वह अपूर्वा के लिए नहीं बना है.
उस ने लौट कर ये बातें अमर शिंदे को बताईं तो शिंदे ने उसे समझाया, ‘‘तू भूल क्यों नहीं जाता अपूर्वा को. ढूंढने निकलेगा तो सैकड़ों लड़कियां मिलेंगी.’’ लेकिन सार्थक ने दो शब्दों में उस की बात पर पानी फेर दिया, ‘‘उन में अपूर्वा तो नहीं होगी न?’’
सार्थक भावुक लड़का था. अपूर्वा की बात उस ने दिल से लगा ली. उस ने अपनी फेसबुक वाल पर अमर को संबोधित कर के लिखा, ‘‘यार, अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरी मौत पर कोई रोने वाला भी नहीं होगा.’’
इस के जवाब में अमर शिंदे ने लिखा, ‘‘अगर तुझे कुछ हुआ तो मैं सारी दुनिया को रुलाऊंगा.’’
उस वक्त अमर को इस बात का जरा भी आभास नहीं था कि उस का दोस्त सार्थक दिल की लगी को दिमाग पर हावी कर लेगा. अपूर्वा ने भी नहीं सोचा था कि सार्थक उस की बातों को इतनी गंभीरता से लेगा. आखिर हुआ वही जो किसी ने नहीं सोचा था. 23 जुलाई, 2018 को सार्थक ने आत्महत्या कर ली.
मामला थाना ढोकी क्षेत्र का था. सार्थक के पिता बालासाहेब ने थाना ढोकी में अपने बेटे सार्थक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए अपूर्वा और मौली घोपल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने भादंवि की धारा 306 के अंतर्गत केस दर्ज कर के अपूर्वा और मौली घोपल को 24 जुलाई, 2018 को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जल्दी ही दोनों को जमानत मिल गई.