UP News : बेटी कामिनी ने अपने प्रेमी प्रशांत से लवमैरिज कर ली तो उस के पिता बसपा नेता विनोद कुमार गौतम को लगा कि उस की नाक कट गई है. कटी नाक से रिसता खून रोकने के लिए उस ने बेटे को घर लाने की कोशिश की, लेकिन जब उस ने आने से मना कर दिया तो गौतम ने...

11 सितंबर, 2020 की बात है. प्रशांत कुमार के घर उस के ससुर विनोद कुमार गौतम, गौतम का छोटा भाई महावीर सिंह और बेटा रवि कुमार गौतम आए हुए थे. प्रशांत और उस के घर वालों ने उन की खूब खातिरदारी की. दरअसल, प्रशांत कुमार ने विनोद कुमार गौतम की बेटी कामिनी के साथ हाल ही में शादी की थी. शाम का खाना खाने के बाद प्रशांत के पिता रामऔतार अपने नए रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी रात 10 बजे के करीब गोलियां चलने की आवाज गूंज उठी. गोलियां नई बहू कामिनी के पिता विनोद कुमार गौतम ने चलाई थीं, जो प्रशांत और उस की पत्नी कामिनी को लगीं. दोनों लहूलुहान हालात में फर्श पर पड़े थे. गोलियां चलते ही घर में अफरातफरी का माहौल हो गया. घर के लोगों ने रोनापीटना शुरू कर दिया.

रामऔतार के घर से अचानक गोलियां चलने की आवाज गांव वालों के कानों तक पहुंची तो वे रामऔतार सिंह के घर की तरफ दौड़े. कोई समझ नहीं पा रहा था कि अचानक ऐसा क्या हो गया, जो गोली चल गई. लोग जब घर में पहुंचे तो वहां की स्थिति दिमाग को सुन्न कर देने वाली थी. लोगों के आने से पहले ही विनोद कुमार गौतम, उस का छोटा भाई महावीर सिंह और बेटा रविकांत गौतम वहां से भाग चुके थे. घर में खून ही खून फैला था. रामऔतार के बेटे प्रशांत कुमार और बहू कामिनी फर्श पर पड़े तड़प रहे थे. उन दोनों को देख यह बात सहज ही समझ आ रही थी कि गोलियां उन दोनों को ही लगी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...