Hindi Story : अमेरिका में विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप के लिए परेशानी इसलिए खड़ी कर सकती हैं, क्योंकि वह भारतीय मूल की हैं और प्रवासी भारतीय उन्हें वोट दे सकते हैं. जबकि ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मित्रता के नाते प्रवासी भारतीयों के वोटों को अपना मान कर चल रहे हैं. आखिर कौन हैं कमला हैरिस...

अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के काउंटी अल्मेडा की अदालत के कटघरे में एक 14 साल की लड़की थी. उस के फेस पर गहरा मेकअप था. अदालत की ज्यूरी सहित सभी उसे विचित्र नजरों से देख रहे थे. तभी उस लड़की के वकील के रूप में डिस्ट्रिक्ट एटार्नी कमला हैरिस ने ज्यूरी की ओर देख कर कहा, ‘‘कटघरे में खड़ी यह लड़की गैंगरेप का शिकार बनी है. मैं जानती हूं आप लोग नहीं चाहते कि यह लड़की आप लोगों के बच्चों के साथ खेले. पर इस देश का कानून मात्र गोरे लोगों को बचाने के लिए नहीं बना है. कटघरे में खड़ी यह लड़की अभी मासूम है और इसे उन लोगों से सुरक्षा चाहिए, जो इसे जंगली जानवरों की तरह नोच खाने की ताक में बैठे हैं.’’

असिस्टेंट एटार्नी के रूप में अदालत में जब कमला हैरिस कटघरे में खड़ी लड़की की ओर अंगुली से इशारा कर के ज्यूरी की आंख से आंख मिला कर बात कर रही थीं, तब उन की कही एकएक बात ज्यूरी के दिल में उतरती जा रही थी. इस केस को कमला हैरिस जीत गई थीं, लड़की के साथ रेप करने वाले अपराधी ठहराए गए थे. पर अदालत से निकलने के बाद वह लड़की गायब हो गई थी. डिस्ट्रिक्ट एटार्नी कमला हैरिस और पुलिस ने उस लड़की की बहुत खोज की, पर उसका कहीं पता नहीं चला. वकील के रूप में कैरियर बना चुकी कमला हैरिस सदैव दमन का शिकार बनी युवतियों के लिए लड़ती रहीं. वकील के रूप में उन का अटेंशन हमेशा टीनएज प्रोटक्शन पर रहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...