कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुग्राम के बादशाहपुर में रहने वाला बिजनैसमैन दिनेश यादव एडवरटाइजिंग एजेंसी चलाता है. उसे नए कंटेंट क्रिएटर और फीमेल मौडल की तलाश थी. साल 2022 के 2 महीने निकल गए थे. उस के दिमाग में कुछ अलग और नया करने का कांसेप्ट कुलबुला रहा था. 8-9 मौडल्स का वह इंटरव्यू ले चुका था. लेकिन बात नहीं बनी थी.

एक दिन लंच के बाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर स्क्राल करते हुए 6 सेकेंड के एक रील पर उस की नजर टिक गई थी.

रील एक बेहद सुंदर मौडल की थी. चेहरा जितना खूबसूरत, फिगर उतनी ही तराशी हुई. चंद शब्दों के संवाद अदायगी का अंदाज और उच्चारण गजब का था. दिनेश के चेहरे पर एक मुसकान फैल गई. उस ने महसूस किया कि शायद अब उस की तलाश पूरी होने वाली है.

तुरंत रील पोस्ट करने वाले का प्रोफाइल देखने लगा. नाम नामरा कादिर, आर्टिस्ट, यूट्यूबर इंफ्लूएंसर, दिल्ली निवासी, 480 पोस्ट, इंस्टा पर 2 लाख से ज्यादा फालोअर और यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर. उम्र मात्र 22 साल.

उस ने तुरंत अपने असिस्टेंट को यूट्यूबर से कौंटेक्ट कर जल्द मीटिंग अरेंज करने का आदेश दे दिया. उस की नजर में नाम बड़ा था और पहचान भी बड़ी थी, इसलिए उस से औफिस के बाहर कहीं मीटिंग के लिए कहा था.

असिस्टेंट ने घंटे भर के भीतर ही गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में नामरा कादिर की दिनेश के साथ 2 दिनों बाद शाम के वक्त मीटिंग अरेंज करवा दी.

दिनेश और नामरा की मीटिंग निर्धारित समय पर हो गई. दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई. दोनों के हमउम्र होने के कारण प्रोफेशन के बारे में सहज बातचीत हुई. दिनेश ने नामरा के वीडियो और रील्स की काफी तारीफ की. साथ ही वह उस की तारीफ करने से भी नहीं चूका.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...