रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल ने केवल 251 रुपए में स्मार्टफोन देने की घोषणा कर के अनेक उद्योगपतियों की नींद उड़ा दी थी. उस का यह सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन वह मोटे कर्ज में जरूर दब गया था. यह कर्ज उतारने के लिए उस ने हनीट्रैप का जो रास्ता चुना, उस से मोहित गोयल एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
करीब सवा 2 साल पहले फरवरी, 2016 में मोहित गोयल अचानक सुर्खियों में आ गया था. कारण यह था कि मोहित ने ‘फ्रीडम 251’ नाम से दुनिया का सब से सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा किया था. इस के लिए उस ने जो कंपनी बनाई थी, उस का नाम था रिंगिंग बेल्स. इस स्मार्टफोन की लौंचिंग भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में की थी.
केवल 251 रुपए में स्मार्ट मोबाइल फोन देने की घोषणा से मोहित गोयल भारत के सब से अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित दुनिया भर के बड़े उद्योगपतियों और मोबाइल फोन तथा दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों की नजर चढ़ गया था. इतने कम दाम में स्मार्ट मोबाइल फोन बेचने की घोषणा से मोहित गोयल और उस की कंपनी रिंगिंग बेल्स भारत के हर घर में उस समय चर्चा का विषय बन गई.
अखबारों में पूरे पेज के विज्ञापन दे कर 17 से 21 फरवरी, 2016 तक फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की औनलाइन बुकिंग की घोषणा की गई. इतने सस्ते दामों पर मोबाइल लेने वालों की होड़ में लगातार बुकिंग का इतना दबाव बढ़ा कि कंपनी की वेबसाइट ही क्रश हो गई. उस समय करीब साढ़े 7 करोड़ मोबाइल फोन की बुकिंग औनलाइन हुई.