कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

“देख भाई गोपाल कृष्णनन, मैं एक न्यूज चैनल से बोल रहा हूं. मेरे पास तुम्हारे लिए एक बहुत बड़ी न्यूज है, कहो तो सुना दूं.” गोपाल को किसी ने फोन कर के कहा.

“आप को मैं न जानता हूं और न ही पहचानता हूं. मैं तो एक कामकाजी इंसान हूं. मेरा न्यूज से क्या संबंध? शायद आप ने कोई गलत नंबर डायल किया है भाई.” गोपाल कृष्णनन बोला.

“देख भाई गोपाल कृष्णनन, जब मुझे तुम्हारा नाम मालूम है तो तुम्हारे लिए मेरे पास कोई खास समाचार तो होगा ही न. मेरे पास तुम्हारी एक वीडियो फिल्म है, जिस में तुम एक लडक़ी के साथ रंगरलियां मनाते हुए साफसाफ नजर आ रहे हो.  अब तुम समझ गए न कि मैं आखिर कौन सी बला हूं. क्यों गोपाल कृष्णनन? और हां, मेरा नाम प्रकाश बलेगर है.” कह कर वह व्यक्ति ठहाके लगा कर हंसने लगा.

“तुम ये सब क्या बकवास कर रहे हो? आखिर तुम मुझ से क्या चाहते हो?” गोपाल कृष्णनन ने झुंझलाते हुए कहा.

“जनाब गोपाल कृष्णनन जी, जरा अपने दिमाग को ठंडा करो और याद करो कि तुम उस लडक़ी के साथ नंगे हो कर क्या कर रहे थे? तुम सुन रहे हो न कि मैं क्या कह रहा हूं.” प्रकाश ने कहा.

ये सब बातें सुन कर गोपाल कृष्णनन काफी घबरा सा गया था, उस ने नरमी दिखाते हुए कहा, “भाई, अब आप फाइनल बता दो कि मुझ से क्या चाहते हो?”

“देखो, मेरे पास तुम्हारी एक बहुत अच्छी वीडियो क्लिप है, जिस में तुम एक नामीगिरामी मौडल के साथ गुलछर्रे उड़ा रहे हो. तुम्हारी सारी की सारी काली करतूतें उस में कैद हैं!” प्रकाश ने कहा. ये सारी बातें सुन कर गोपाल की पेशानी पर पसीना छूटने लगा था. उसे चक्कर से आने लगे थे.

“गोपालजी, यदि ये वीडियो मैं तुम्हारे और रिश्तेदारों के पास भेज दूं तो सब तुम्हारी आरती उतारेंगे. वैसे मुझे यह बात भी पता चल गई है कि तुम्हारी शादी तय होने वाली है. अगर यह वीडियो मैं तुम्हारी होने वाली बीवी और उस के मांबाप को भेज दूं तो फिर क्या होगा? सचमुच तूफान मच जाएगा.” कह कर प्रकाश ठहाके लगाने लगा.

अब गोपाल कृष्णनन समझ नहीं पा रहा था कि वह इस चक्रव्यूह से कैसे मुक्त हो? उस ने अपनी भाषा को संयत करते हुए कहा, “देखिए, मुझे आप की सभी शर्तें मंजूर हैं.” मगर आप पहले अपना नाम बताइए कि आखिर आप कौन साहब बोल रहे हैं?”

“देखो, अब तुम सही लाइन पर आ रहे हो तो सुनो. मैं अपने बारे में कुछ छिपाना भी नहीं चाहता. मेरा नाम प्रकाश बलेगर है. मगर भाई तुम मेरा नाम क्यों पूछ रहे हो?” उधर से पुरुष ने अपना परिचय देते हुए कहा.

“प्रकाशजी, मैं आप का नंबर अपने मोबाइल पर सेव करना चाहता था, इसलिए आप का नाम पूछ रहा था. आप बताइए कि मुझे अब क्या करना है?” गोपाल कृष्णनन ने कहा.

“तो अब ध्यान से सुनो. तुम हमें अब पूरे 20 लाख रुपए दोगे, वह भी कैश में. उस के बाद मैं तुम्हें तुम्हारी ओरिजिनल सीडी दे दूंगा जिस में आप की माशूका नेहा उर्फ नेहर की अश्लील वीडियो है. समझ रहे हो न मैं क्या कह रहा हूं.” उधर से प्रकाश ने उसे धमकाते हुए कहा.

“मेरे दोस्त, मैं आप का मतलब अब काफी हद तक समझ चुका हूं. मैं आप को नकद 20 लाख रुपए दूंगा और आप उस ओरिजिनल सीडी को मुझे सौंप दोगे. वैसे इस के बाद नेहाजी या आप का कोई और दोस्त मुझे ऐसी डिमांड तो नहीं करेगा. इस बारे में आप क्या कहते हैं?” गोपाल कृष्णनन ने कहा.

“देखो भाई गोपाल, अब आप लुट चुके हो और अभी भी लुट ही रहे हो, लेकिन आप निश्ंिचत रहें इस के बाद आप लुटोगे नहीं, यह फाइनल डील है.” उधर से प्रकाश ने मुसकराते हुए कहा.

“इस का मतलब यह है प्रकाशजी कि मुझे आप को पूरे 20 लाख रुपए अदा करने होंगे. आप कुछ कम कर दीजिए न. यह तो बहुत ज्यादा हैं.” गोपाल ने विनती की.

“देखो भाई गोपाल, हमारे धंधे में ऊपर नीचे, आगे पीछे या कम ज्यादा बिलकुल नहीं होता. आप को जो रकम बताई गई है, वह आप को हमें देनी ही पड़ेगी वरना तुम यह अच्छी तरह जानते हो कि अब आगे हमें क्या करना है!” प्रकाश ने सीधेसीधे बता दिया.

“देखिए प्रकाशजी, मेरा इरादा आप के दिल को चोट पहुंचाने का बिलकुल भी नहीं था. मैं तो अपनी ओर से एक निवेदन भर कर रहा था. अब आप ने मेरी बात को स्वीकार नहीं किया तो कोई बात नहीं, मुझे आप के ऊपर पूरा विश्वास है कि मैं जब आप को 20 लाख रुपए दे दूंगा तो आप मेरी और नेहा वाली ओरिजिनल सीडी मुझे अवश्य सौंप देंगे.” गोपाल कृष्णनन ने कहा.

“ठीक है, जब आप को मुझ पर विश्वास हो गया है तो यह बताओ कि यह रकम तुम मुझे कब और कहां पर दे रहे हो!” प्रकाश ने कहा.

“प्रकाशजी, यह रकम काफी बड़ी है, इसलिए आप मुझे थोड़ा वक्त दे दीजिए, जैसे ही रकम का इंतजाम हो जाएगा आप को तुरंत सूचित कर दूंगा. फिर आप जगह बतला दीजिएगा. मैं वहां पर आप को पूरे पैसे दे कर आप से ओरिजिनल सीडी ले लूंगा.” गोपाल ने कहा.

“वैसे गोपाल भाई, आप काफी समझदार इंसान लगते हो. अब तुम मुझे जल्दी से फोन करना. मैं आप के फोन का इंतजार करूंगा.” कहते हुए प्रकाश ने काल डिसकनेक्ट कर दी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...