इस वेब सीरीज में आतंकियों द्वारा हाइजैक की गई इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या आईसी-814 की कहानी को दिखाया गया है, जिस में सरकार को हाईजैकर्स की मांगों को मानते हुए खूंखार आतंकी रिहा करने पड़े थे.

निर्देशक : अनुभव सिन्हा, लेखक : अदरियान लेवी और निशांत श्रीवास्तव, निर्माता : संजय राउतरे, सरिता पाटिल और अनुभव सिन्हा, ओटीटी : नेटफ्लिक्स

कलाकार: विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी, कंवलजीत सिंह, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, दिव्येंदु भट्टाचार्य, यशपाल शर्मा, सुशांत सिंह, अनुपम त्रिपाठी, राजीव ठाकुर, अमृता पुरी, पत्रलेखा पाल और दीया मिर्जा

यह सीरीज आईसी-814 के असल पायलट कैप्टन देवीशरण की किताब 'फ्लाइट इनटू फीयरका रूपांतरण है. सीरीज की कहानी 25 साल पहले हुए 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित है. इस की असली कहानी आज से करीब 25 साल पहले 24 दिसंबर, 1999 में नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट में घटित हुई थी, जहां पर इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. मगर जैसे ही यह फ्लाइट बादलों तक पहुंची ही थी कि इस फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया था. 

आईसी- 814 फ्लाइट को बंदूक की नोक पर दिल्ली के बजाए अमृतसर ले जाया गया, क्योंकि आतंकियों का मकसद इसे पाकिस्तान ले जाने का था. कुछ समय तक यह फ्लाइट अमृतसर में ही रुकी रही, फिर आतंकियों ने पायलट को विमान लाहौर ले कर जाने के निर्देश दिए. लाहौर में जब फ्लाइट आईसी- 814 को उतरने की अनुमति मांगी गई तो पाकिस्तान ने इसे अस्वीकार कर दिया, मगर फिर केवल फ्यूल भरने की अनुमति मिली और फिर फ्यूल भरने के बाद इस विमान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल मिन्हाद एयर बेस पर उतारा गया. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...