डिजिटल क्रांति आने के बाद साइबर अपराध तेजी से बढऩे लगा है. सैकड़ों मील दूर बैठे साइबर अपराधी बड़ी आसानी से लोगों और संस्थाओं को निशाना बना रहे हैं. वेब सीरीज 'हैक क्राइम्स औनलाइनमें डायरेक्टर परमीत सेठी ने इस समस्या से रूबरू कराने की कोशिश तो की है, लेकिन...

डायरेक्टर: परमीत सेठी, लेखक: साइबर क्राइम एक्सपर्ट अमित दूबे, कलाकार:विपुल गुप्ता, रिद्धि कुमार, आकाश अय्यर, अखिल खट्टर, सज्जाद हुसैन खान, महेश फाल्के, दिशा अरोरा, लीला शर्मा आदि

आजकल साइबर अपराध से लगभग हर कोई डरा हुआ है. क्योंकि इस में अपराध करने वाला सामने नहीं होता. जिस के साथ अपराध होता है, उसे भी अपने साथ अपराध होने का पता देर से चलता है. और जब पता चलता है तो उस की समझ में नहीं आता कि वह किस के खिलाफ और कहां शिकायत करे. 

ऐसे ही कुछ अपराधों को ध्यान में रख कर परमीत सेठी साइबर क्राइम एक्सपर्ट अमित दूबे के उपन्यास पर आधारित एक वेब सीरीज ले आए हैं- हैक क्राइम औनलाइन, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन मिनी टीवी पर 9 एपिसोड में दिखाया जा रहा है. इस में ठीक से यह भी नहीं दिखाया गया कि अपराध कैसे होता है और उस से कैसे बचा जा सकता है. आम आदमी के पास कंप्यूटर नहीं होता, वह अपना काम मोबाइल से करता है. इसलिए सब से पहले तो वे अपराध दिखाए जाने चाहिए, जो मोबाइल धारकों के साथ होते हैं. उन के साथ होने वाले साइबर अपराधों से वह कैसे बचे. लेकिन इन बातों पर ध्यान न दे कर वेब सीरीज में ऐसे अपराध दिखाए गए हैं, जो उन के काम के नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...