Webseries : वेब सीरीज 'द वेकिंग औफ ए नैशन’ इतिहास के पन्नों में सिमटी इंडियन एडवोकेट कांतिलाल साहनी की कहानी पर आधारित है. एडवोकेट कांतिलाल ने अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय की मांग करते हुए ब्रिटिश राज की गहरी साजिश का परदाफाश किया था.

कलाकार:

तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह साहनी, निखिल दुबे, एंड्रयू स्लोमन, रंजीत सिंह, अंश वर्मा, कार्ल व्हार्टन, रिचर्ड भक्ति, जेमी आल्टर, मीनाक्षी चुग, एड रौबिन्सन, डेविड माइकल हैरिसन, कृष्णकांत सिंह, टौमस हावसर, देव राज, एलेक्स रीस

लेखक: शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीतनाथ एवं राम माधवानी निर्माता: राम माधवानी, अमिता माधवानी, निर्देशक: राम माधवानी, एडिटर: अभिमन्यु चौधरी, ओटीटी: सोनी लिव

यह वेब सीरीज जलियांवाला हत्याकांड के बाद की घटनाओं को उजागर करने का प्रयास करती है, विशेष तौर पर हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार की प्रतिक्रिया और हंटर कमीशन जांच. जब हंटर कमीशन सत्ताधारी साम्राज्य के हित में इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करता है, तब वकील कांतिलाल नस्लवाद, सच को मिटाने की कोशिशों और न्याय की लड़ाई से जूझता है.

बचपन की अटूट दोस्ती से बंधे कांतिलाल साहनी और उस के साथियों अली अल्लाहबख्श, हरि सिंह औलख और हरि सिंह की पत्नी पूनम की विचारधाराएं भले ही अलगअलग हों, लेकिन वे सब मिल कर एक ऐसी साजिश से परदा उठाते हैं, जो उन की तकदीर बदल देती है. एक ऐसी दुनिया में जहां न्याय केवल एक भ्रम है, क्या वे छिपे हुए सच को दुनिया के सामने ला पाएंगे या खुद ही इस साजिश का शिकार हो जाएंगे? यही सब कुछ इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...