Web Series : इस वेब सीरीज (Web Series) की कहानी जर्नलिस्ट अभिषेक सिन्हा की क्राइम बीट के इर्दगिर्द घूमती नजर आती है. इस में जर्नलिस्ट एक गैंगस्टर और पुलिस की पड़ताल करता नजर आता है. बीचबीच में राजनीति का तड़का लगाने की असफल कोशिश भी की गई है. इसे देख कर दर्शक खुद को ठगा सा महसूस करता है.
कलाकार: साकिब सलीम, सबा आजाद, राहुल भट, राजेश तैलंग, आदिनाथ कोठारे, मुस्तफा बर्मावाला, दानिश हुसैन, अनिल धवन, साई तम्हणकर आदि
लेखक: संजीव कौल, सोमनाथ बटाब्याल, करण राणा, अश्विन बर्मन और दिलीप केशव मखरिया.
निर्देशक: सुधीर मिश्रा और संजीव कौल. निर्माता: राजीव अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल और मंजू अग्रवाल
ओटीटी: जी5
वेब सीरीज 'क्राइम बीट’ सोमनाथ बटाब्याल की किताब 'द प्राइस यू पे’ पर आधारित है, लेकिन जब किताब ही लोकप्रिय नहीं हो सकी तो उस पर आधारित बनी वेब सीरीज के बारे में किसी को क्या उत्सुकता हो सकती है. इस का निर्देशन भले ही दिग्गज निर्देशक सुधीर मिश्रा ने किया है, लेकिन सीरीज देख कर कहीं से भी नहीं लगता कि इस का निर्देशन उन्होंने किया है. क्योंकि डायरेक्शन बहुत खराब है. सीरीज कहीं से भी एंटरटेन नहीं करती.
कथा, संवाद भी बहुत कमजोर हैं. पुलिसिया भाषा का जिस तरह इस्तेमाल किया गया है, उस का उपयोग किए बिना भी अच्छी सीरीज बनाई जा सकती थी. अपराध कहानियां छापने वाली पत्रिका 'मनोहर कहानियां’ और 'सत्यकथा’ शिष्ट भाषा का उपयोग कर के भी काफी लोकप्रिय रही हैं, उन्हीं की लोकप्रियता को देख कर लोग आपराधिक पृष्ठभूमि पर सीरीज बना रहे हैं, पर वे क्यों लोकप्रिय हैं, इस सच्चाई को कोई नहीं समझ पा रहा है.