Maharashtra Crime : हत्यारों ने सरपंच संतोष देशमुख के कपड़े फाड़े, पानी मांगने पर चेहरे पर पेशाब किया, हंस कर सेल्फी ली और अधमरे देशमुख पर थूका. हत्याकांड की क्रूरता का यह वीडियो जिस ने भी देखा, वह सिहर उठा. आखिर किस ने की यह क्रूरतम वारदात? इस के बाद इस मामले को ले कर ऐसी राजनीति हुई कि प्रदेश के एक मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा...
महाराष्ट्र के जिला बीड के केज तालुका में अवाडा नाम की निजी कंपनी द्वारा पवनचक्की लगाया जाना था. इस की शुरुआत हो चुकी थी. सभी जरूरी सामान को केज तालुका के मस्साजोग गांव में लाया जा चुका था. इस की रखवाली चौकीदार के जिम्मे थी. एक अस्थाई औफिस बनाया गया था. वहीं बीते साल 2024 की 6 दिसंबर को दोपहर में 4 लोग ड्यूटी पर तैनात टाकली गांव के रहने वाले एक चौकीदार के पास गए.
वे प्रतिबंधित परिसर में घुसना चाहते थे. चौकीदार ने उन्हें सख्ती के साथ रोक दिया. बोला कि यहां किसी अनजाने व्यक्ति के आने पर रोक है. इस पर चारों चिल्लाने लगे. उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और चौकीदार को पीटने लगे. अकेला चौकीदार उन्हें परिसर में घुसने से नहीं रोक पाया. वे अस्थाई औफिस के अंदर जबरन घुस गए. इस की खबर तुरंत मस्साजोग गांव में फैल गई. इस की सूचना जैसे ही तीसरी बार चुने गए सरपंच संतोष देशमुख को मिली, वह भागेभागे वहां जा पहुंचे. उन्होंने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन विवाद नहीं सुलझ पाया. उन के साथ झगड़ा हो गया. हाथापाई तक की नौबत आ गई.