Love Crime Story : 27 वर्षीय संजना कुमारी और उस का भाई सौरभ कुमार पटना में रह कर सरकारी जौब की तैयारी कर रहे थे. कुछ दिनों बाद सौरभ का बिहार पुलिस में सबइंसपेक्टर पद पर सेलेक्शन हो गया तो वह ट्रेनिंग पर चला गया. फिर संजना ने एसएससी की सीजीएल परीक्षा पास कर ली. उसे 5 जून को सचिवालय में नौकरी जौइन करनी थी, लेकिन इस से पहले ही किसी ने उस की हत्या कर दी. उस की झुलसी हुई डैडबौडी कमरे में मिली. कौन था संजना का हत्यारा और क्यों की गई उस की हत्या?
जिस तरह से कौपी पर स्याही से लिखे शब्दों को पूरी तरह से मिटाया नहीं जा सकता, उसी तरह से जिंदगी का पहला प्यार दिल का ऐसा अहसास होता है, जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता. ठीक ऐसा ही प्यार का रिश्ता था संजना और सूरज के बीच. संजना और सूरज आसपास के गांव के निवासी थे. गांव में एक ही साथ खेले और पढ़े भी थे. कक्षा 7 से ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई दोनों ने एक साथ ही की थी. फिर दोनों के बीच प्यार होना तो स्वाभाविक ही था.
जैसे ही संजना और सूरज ने जवानी की दहलीज पर पांव रखा, दोनों एकदूसरे के आकर्षण में बंधे. फिर दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और उन के बीच प्यार का बीज अंकुरित हो गया. हालांकि दोनों शुरू से ही क्लासफेलो रहे थे, लेकिन दोनों के फेमिली वालों में काफी अंतर था. जातिबिरादरी और हैसियत में भी. लेकिन प्यारमोहब्बत में ये चीजें कोई मायने नहीं रखतीं.