Love Crime : 32 वर्षीय विजय चौहान मुंबई में काम करता था. वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी चमन देवी उर्फ गुडिय़ा को यूपी के जौनपुर में स्थित अपने गांव से मुंबई इसलिए ले गया कि इकलौते बेटे की किसी अच्छे स्कूल में पढ़ाई करा सके. लेकिन मुंबई जाते ही चमन कुमारी को शहर की ऐसी हवा लगी कि उस के रंगढंग ही बदल गए. फिर उस ने एक दिन पति की हत्या कर लाश कमरे में ही दफन कर ऊपर से टाइल्स लगवा दीं. आखिर एक पत्नी इतनी बेवफा और निर्दयी क्यों बनी?

मूलरूप से उतर प्रदेश के जिला जौनपुर के गांव कलीचाबाद का रहने वाला विजय चौहान पिछले 10 सालों से मुंबई में रह कर राजमिस्त्री का काम करता था. मुंबई में वह परिवार के साथ नालासोपारा के गाड़ीपाड़ा इलाके की ओम साईं वेलफेयर सोसाइटी की एक चाल में रहता था. मुंबई आने से पहले विजय चौहान का विवाह चमन देवी उर्फ गुडिय़ा के साथ हुआ था. उसी साल वह पत्नी गुडिय़ा को अपने साथ मुंबई ले आया था, ताकि वहां अच्छी पढ़ाई करा सके. इस समय उस का 7 साल का बेटा था.

विजय का बड़ा भाई अजय चौहान मुंबई में पहले से ही रहता था. वह जम गया तो उस का छोटा भाई अखिलेश चौहान भी मुंबई आ गया था. कुछ दिनों तक साथ रख कर उसे भी राजमिस्त्री का काम सिखा दिया. जब वह पूरी तरह काम में निपुण हो गया और कमाने लगा तो उस ने उसे अलग रहने के लिए कह कर अलग कमरा दिला दिया था. अजय और अखिलेश भी वहीं करीब ही एक चाल में रहते थे. रहते भले ही सभी अलग थे, लेकिन जब भी किसी को कोई जरूरत होती थी, सभी एकदूसरे की मदद करते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...