UP Crime: अजीत ने सीमा के सामने शर्त रख दी थी कि जब तक वह दिलीप से तलाक नहीं ले लेती, तब तक वह उस से शादी नहीं कर सकता. इस के बाद दिलीप ने सीमा के सामने ऐसी कौन सी शर्त रख दी कि उसे जान से हाथ धोना पड़ा. औरैयाफफूंद मार्ग पर एक गांव है हर्राजपुर, जो उत्तर प्रदेश के जिला औरैया के थाना दिबियापुर के अंतर्गत आता है. इसी गांव में रामप्रकाश अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा अनिल और बेटी सीमा थी. रामप्रकाश लकड़ी के तरहतरह के सामान बनाने का कारीगर था. वह अपने बनाए सामान को बाजारों में बेचता था. इसी की कमाई से वह परिवार का खर्च चलाता था. उस के काम में उस का बेटा अनिल भी सहयोग करता था.

सीमा शादी लायक हुई तो रामप्रकाश ने उस की शादी पड़ोसी गांव वीरपुर के रहने वाले जयकरन के साथ कर दी. जयकरन 3 भाइयों में मंझला था. वह गांव में खेतीबाड़ी करता था. हालांकि उस के पास खेती की ज्यादा जमीन नहीं थी, फिर भी जैसेतैसे उस के परिवार की गुजरबसर चल रहा था. जयकरन अपने घर का सामान गांव के ही दिलीप की दुकान से उधार लाता था. दिलीप उस का बचपन का दोस्त था और अकसर उस के घर भी आयाजाया करता था. दिलीप के पिता रामबाबू की मौत हो चुकी थी. उस की गैरमौजूदगी में मां विमला भी दुकान पर बैठ जाती थी. दोस्तों की संगत की वजह से दिलीप को शराब पीने की भी लत लग गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...