Shocking Crime Story: विमला ने जिस प्रेमी को पाने के लिए पति का खून किया, क्या अब जेल जाने के बाद वह उसे मिल सकेगा? दुख की बात तो यह है कि अपने इस स्वार्थ में उस ने मासूम बेटे को भी कातिल बना दिया.

लंच में राजनलाल खाना खाने घर आया तो उस की नजर पलंग पर रखी घड़ी पर पड़ी तो वह चौंका.

उस ने कहा, ‘‘यह घड़ी तो सुमन की है, यहां कैसे आई है?’’

विमला हड़बड़ा उठी. उस ने झपट कर घड़ी उठाते हुए कहा, ‘‘लगता है, सोनी यहां रख गई है.’’

‘‘तो इस में इतना हड़बड़ाने की क्या जरूरत है?’’ राजनलाल ने कहा और खाने बैठ गया. लेकिन लंच कर के जब वह नौकरी पर वापस जाने लगा तो रास्ते में जब उस ने इस बात पर गहराई से विचार किया तो उसे पत्नी की हड़बड़ाहट पर संदेह हो गया. राजनलाल उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के थाना शादाबाद के गांव बिसावर का रहने वाला था. इंटर पास करने के बाद वह पिता भगवान सिंह के साथ खेती करने लगा था. लेकिन जल्दी ही उस का मन खेती के काम से ऊब गया तो वह कहीं बाहर जा कर नौकरी करने के बारे में सोचने लगा. उसने पिता से बात की तो उन्होंने इजाजत दे दी.

गांव के तमाम लड़के मथुरा, आगरा और दिल्ली में नौकरी करते थे. राजनलाल ने उन लड़कों से बात की तो मथुरा में रहने वाला उस का एक दोस्त अपने साथ लिवा ले गया. वहां उस ने साड़ी की छपाई के कारखाने में उस की नौकरी लगवा दी. राजनलाल की नौकरी लग गई तो उस के लिए रिश्ते आने लगे. घर वालों ने उस के लिए राजस्थान के हिंडोन के रहने वाले मथुराप्रसाद की बेटी विमला को पसंद कर लिया. उसे भी लड़की दिखाई गई. उसे भी लड़की पसंद आ गई तो दोनों का ब्याह हो गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...