Faridabad Crime: एक ऐसा मामला सामने आया जहां अपराधी नकली नोट बनाकर खुलेआम चला रहे थे. आखिर पुलिस को कैसे पता चला इन शातिरों का और कैसे अपराधी कर रहे थे इन नोटों का इस्तेमाल. पूरा सच जानने के लिए पढ़ते हैं पूरी स्टोरी जो खोलेगी अनेक राज.
यह मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है, जहां पुलिस ने कम समय में अमीर बनने के लालच में नकली नोट छापने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन के कब्जे से अलगअलग कीमत के नकली नोट और एक आधुनिक प्रिंटर बरामद किया है, जिस का इस्तेमाल नकली नोट छापने में किया जा रहा था. यह काररवाई शहर में चल रही सतर्कता के दौरान की गई.
पुलिस के मुताबिक, बरामद नकली नोटों में 500 रुपए का एक, 200 रुपए के 5 नोट और 100 रुपए के 10 नोट शामिल हैं. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो नकली नोटों के पूरे गिरोह का खुलासा हुआ. एक आरोपी नकली नोट छापता था, जबकि दूसरा उन्हें बाजार में चलाता था. दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. Faridabad Crime






