UP Crime News: एक दिल दहला देने वाली वारदात, जिस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उस ने अपने ही परिवार को खत्म कर दिया? क्या है इस डबल मर्डर का पूरा सच, पढ़िए पूरी कहानी, जो आप को आने वाले खतरों के प्रति सचेत और सावधान करेगी.
यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में कानपुर (देहात) के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मजरा सर्देपुर से सामने आई. यहां सुरेंद्र नाम के शख्स ने शराब के नशे में अपनी गर्भवती पत्नी रूबी और ढाई साल के बेटे पर बांके से हमला कर दिया, जिस से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रात करीब 9 बजे की है, जब सुरेंद्र नशे में घर पहुंचा तो पत्नी ने विरोध किया. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में उस ने पहले पत्नी के गले पर बांके से वार किया, फिर मासूम बेटे के सिर पर कई वार कर दिए.
घर से शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन सुरेंद्र ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. लोगों ने इसे रोज का घरेलू झगड़ा समझ कर अनदेखा कर दिया और वहां से चले गए. इसी बीच मौका पा कर सुरेंद्र घटनास्थल से फरार हो गया. कुछ देर बाद जब आरोपी का भाई पप्पू घर पहुंचा तो वह खून से सने शव देखकर दंग रह गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरैंसिक टीम ने सबूत जुटाए.






