Bengaluru Crime: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिस ने समाज को झकझोर दिया है. एक सौफ्टवेयर इंजीनियर महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि उस ने संबंध बनाने से मना कर दिया. आखिर कौन था वह शख्स जो महिला पर दबाव बना रहा था और उस के इंकार करने पर उस की जान ले ली. चलिए जानते हैं पूरी कहानी.

यह सनसनीखेज मामला बेंगलुरु से सामने आया है. किराए के घर में रहने वाली सौफ्टवेयर इंजीनियर के घर 3 जनवरी, 2026 की रात करीब 9 बजे एक व्यक्ति स्लाइडिंग खिड़की से घुस आया. उस ने महिला इंजीनियर के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की और विरोध पर उस का मुंह और नाक दबा दी, जिस से वह अर्धबेहोश हो गई. इस दौरान झड़प में उसे गंभीर चोटें आईं और काफी खून भी बहा.

पुलिस को शुरुआती जांच में शक हुआ कि आग लगने के बाद दम घुटने से मौत हुई होगी. लेकिन जांच तकनीकी साक्ष्यों के आधार आगे हुई तो पुलिस ने पड़ोसी कर्नल कुरई को आरोपी के रूप में चिन्हित किया, जो उस के बगल में रहता था.

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस के अनुसार सबूत मिटाने के लिए उस ने महिला के कपड़े और सामान गद्दे पर रखकर आग लगा दी और वहां से भाग गया. भागते समय उस ने महिला का मोबाइल भी चोरी कर लिया था.

लाश मिलने के बाद पुलिस भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194(3)(iv) के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ा रही है. Bengaluru Crime

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...