मुंबई के पश्चिमी मलाड में टीवी और फिल्मों की शूटिंग के लिए मदर नेचर स्टूडियो है. वहां आम दिनों की तरह 24 दिसंबर, 2022 की दोपहर लंच के बाद की गहमागहमी शुरू हो चुकी थी. वहां कई सेट्स पर शूटिंग चल रही थी. उन्हीं में एक सेट ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ का भी लगा हुआ था.

वहीं कलाकारों के मेकअप या आराम करने के लिए वैनिटी वैन भी लगे थे. वहीं सीरियल की मुख्य भूमिका निभाने वाली 20 साल की हीरोइन तुनिषा शर्मा अगले शौट के लिए मेकअप कर रही थी.

बाहर सीरियल के अगले शौट की तैयारी करीबकरीब पूरी होने वाली थी. लाइट और कैमरे सीन के मुताबिक लगा दिए गए थे. स्पौटबौय से ले कर असिस्टैंट डायरेक्टर, कैमरामैन, म्यूजिक रिकौर्डिंग टेक्नीशियन और एक किनारे बैठे मेन डायरेक्टर ने भी मोर्चा संभाल लिया था. कुछ मिनटों में ही हीरोइन तुनिषा शर्मा को बुलाया जाना था.

डायरेक्टर का इशारा हुआ, म्यूजिक बज उठा. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कुछ सेकेंड में तुनिषा को शौट के लिए वहां आ जाना चाहिए था, किंतु वह नहीं आई. तभी डायरेक्टर ने माइक से बोला, ‘‘कट!’’

सेट पर अलर्ट सभी क्रू मेंबर बोल पड़े, ‘‘ओह हो! फिर कट…’’

‘‘सारा मूड बिगाड़ दिया,’’ एक कैमरामैन भुनभुनाया. फिर से सेटिंग करनी होगी.

‘‘पता नहीं आज सुबह से ही कट…कट… सुन रहा हूं. न जाने इस लड़की को क्या हो गया है, हर शौट में कट. पहले तो ऐसा नहीं करती थी, एक टेक में ही सीन ओके हो जाता था. तभी डायरेक्टर की आवाज आई, ‘‘अरे कोई देखेगा भी, वह अभी तक आई क्यों नहीं?’’

यह कहना था कि एक स्पौटबौय वैनिटी वैन की ओर भागा.

कुछ सेकेंड में हांफता हुआ लौट आया.

‘‘क्या हुआ, क्यों हांफ रहा है? घबराया हुआ है?’’ डायरेक्टर ने पूछा. लेकिन स्पौटबौय के मुंह से आवाज नहीं निकल पा रही थी. वहीं सिर पकड़ कर बैठ गया और ऐसे हांफने लगा जैसे उस ने कोई डरावना सीन देख लिया हो.

‘‘अरे क्या हुआ? कुछ बोलेगा भी…!’’ डायरेक्टर ने कहा.

‘‘सर…सर, वो वो उधर मेकअप वैन में…’’ स्पौटबौय हकलाने लगा.

‘‘अरे, क्या मेकअप वैन में? तुझे अचानक क्या हो गया? ले, पहले पानी पी और पूरी बात बता.’’ डायरेक्टर बोला.

‘‘मैं ठीक हूं, तुनीषा मैम को फांसी लगी हुई है,’’ कह कर स्पौटबौय ने एक लंबी सांस ली.

यह सुन कर वहां मौजूद सभी अचानक चौंक गए. सभी के मुंह से निकल पड़ा, ‘‘क्याऽऽ?’’

जो जहां था, वहां से तुरंत अपनी पोजीशन छोड़ उस ओर दौड़ पड़ा, जहां तुनिषा के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली थी.

तुनिषा की मौत पर चौंक गए सारे लोग

जिस ने भी तुनिषा को फांसी के फंदे लटके देखा, वह चौंक गया. सभी के मुंह से एक ही बात निकली, ‘‘अभी तो अच्छीभली मेकअप के लिए गई थी, फिर अचानक क्या हो गया उसे?’’

तुनिषा की मौत की खबर सेट पर आग की तरह फैल गई. जितने मुंह, उतनी बातें होने लगीं. सूचना मिलते ही दलबल के साथ वालीव थाने की पुलिस आ गई. सूचना मिलने पर तुनिषा के घर वाले भी आ गए, जिन में उस की मां वनिता शर्मा भी थी.

वालीव थाने के सीनियर पुलिस इंसपेक्टर कैलाश बर्वे ने घटनास्थल की जांच शुरू की. रोल के मुताबिक शहजादी मरियम के मेकअप में तुनिषा को फंदे से नीचे उतारा गया. आसपास की छानबीन की जाने लगी. मेकअप के सामानों और कपड़ों, आभूषणों आदि में से जिस की खोज की जा रही थी, वह था सुसाइड नोट.

आमतौर पर फंदे पर झूलती लाश या जहर आदि खा कर हुई मौतों में ऐसे नोट पाए जाते हैं, जिन में मरने वाला अपनी अंतिम बात लिख डालता है. ये नोट ऐसी अप्रत्याशित मौतों के मामले सुलझाने में काफी मददगार साबित होते हैं.

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. हालांकि फोरैंसिक जांच दल ने मेकअप रूम के सामान, कपड़े आदि को नमूने के तौर पर कब्जे में ले लिया था.

पुलिस ने अलीबाबा के सेट पर मौजूद हर शख्स से पूछताछ करने के बाद 22 लोगों के बयान लिए. फिर तुनिषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे हौस्पिटल भेज दिया. प्रारंभिक पूछताछ में उस रोज तुनिषा के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई.

मामला बौलीवड के एक उभरते सितारे की मौत का था. खासकर जब से सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का मामला चर्चा में आया था, तभी से मुंबई पुलिस इस संबंध में काफी अलर्ट हो गई है.

यही कारण था कि तुनिषा की मौत के केस को पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय ने गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांचपड़ताल और गहन पूछताछ के आदेश दिए. पूछताछ में तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने साफसाफ कहा कि उस की हत्या की गई है.

यही पुलिस के लिए जांच की एक बड़ी वजह बन गई थी, जो प्रारंभिक सबूत नहीं मिल पाने के कारण उलझाने वाली बनी हुई थी. हालांकि इस की जांच सुसाइड केस के तौर पर ही शुरू की गई.

पूछताछ के सिलसिले में तुनिषा के सहकलाकर और बौयफ्रैंड शीजान की भी तुरंत चर्चा होने लगी, जो उस वक्त सेट पर मौजूद था. लोगों ने बताया कि उस की तुनिषा से गहरी दोस्ती थी.

यहां तक कि तुनिषा का उस के घर आनाजाना भी था और उस की मां और बहनों से भी वह काफी घुलीमिली थी.

चंडीगढ़ की मूल निवासी तुनिषा मुंबई में मीरा रोड स्थित इंद्रप्रस्थ बिल्डिंग में अपनी मां वनिता शर्मा के साथ रहती थी. पुलिस ने जब शीजान से पूछताछ की, तब कई बातों को ले कर मामला और भी गंभीर बन गया.

पहली बात तो यह कि वह घटना से पहले उस के साथ था. उस की तुनिषा से बातचीत हुई थी, उस के मोबाइल की जांच में कुछ चैटिंग से शक पैदा हो गया और तुनिषा की मौत के लिए शीजान को जिम्मेदार समझा जाने लगा. यही नहीं, आगे की काररवाई और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस के सामने बड़ा सवाल उस की अचानक हुई मौत को ले कर था तो उस से भी बड़े कई और सवाल थे कि अगर उस ने खुदकुशी की तो क्यों?

इस के पीछे वह कौन सा कारण था? घटना के ठीक पहले तुनिषा के साथ शीजान स्टूडियो के मेकअप रूम में क्यों मौजूद था? उन के बीच आखिरी 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने जान दे दी?

इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिस में तुनिषा ने कुछ कमेंट लिखे थे. उस से पुलिस को तुनिषा की बदलती जिंदगी का पता चला, उस में विचलित होने और अवसाद से निपटने की राह तलाशने से ले कर शीजान के साथ प्रेम संबंध और ब्रेकअप की बातें थीं.

इसे ले कर वह तनाव में चल रही थी, फिर भी काम पर जा रही थी. शूटिंग में हिस्सा ले रही थी और खुद को सामान्य करने की कोशिश भी कर रही थी.

इसे ले कर पुलिस भी हैरान हो गई कि तुनिषा द्वारा मीडिया पोस्ट में सब कुछ सामान्य होने जैसी बात करने के बावजूद उस ने 24 दिसंबर की दोपहर को खुदकुशी करने जैसा बड़ा कदम क्यों उठा लिया?

यह अंदेशा लगाया जाने लगा कि उस रोज तुनिषा और शीजान के बीच कुछ ऐसा जरूर हुआ था, जिसे सामने लाया जाना जरूरी था.

जांच करने वाली पुलिस टीम इस नतीजे पर पहुंची कि तुनिषा ने खुदकुशी का फैसला भी उन 15 मिनटों में यानी आननफानन में ही लिया.

बौयफ्रैंड शीजान पर हुआ शक

जाहिर है, इस जल्दबाजी के चलते ही उस ने खुदकुशी तो कर ली, लेकिन जान देने से पहले कोई सुसाइड नोट तक नहीं छोड़ पाई. वरना खुदकुशी करने वाले ज्यादातर मामलों में लोग सुसाइड नोट लिख कर या वीडियो रिकौर्ड कर ही जान देते हैं. जबकि तुनिषा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था.

उस के बाद पुलिस की जांच भी तुनिषा की जिंदगी के उन आखिरी 15 मिनटों पर टिक गई थी, जब वो मेकअप वैन में शीजान के साथ अकेली बंद थी.

फिर क्या था, एक कमरे में बंद 2 लोगों में से एक ने खुदकुशी कर ली और दूसरे पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लग गया. यह सच था इस घटना के वक्त उन दोनों के अलावा आखिरी वक्त पर वहां कोई नहीं था. ऐसे में अगर तुनिषा के आखिरी 15 मिनटों के बारे में कोई सहीसही जानकारी दे सकता था तो वह शीजान ही था.

तुनिषा की जिंदगी के आखिरी 15 मिनटों का सच जानने के लिए शीजान से लगातार पूछताछ की जाने लगी. इस बीच उस की मां और बहन उसे निर्दोष बताती रहीं, जबकि तुनिषा की मां ने सीधेसीधे शीजान पर ही मौत का आरोप मढ़ कर पुलिस में शिकायत कर दी.

इस कारण उस की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई. यही नहीं, तुनिषा की मां ने शीजान की मां को भी मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा कर पुलिस कमिश्नर से गिरफ्तारी की मांग कर दी. इस शिकायत पर और दिए गए औडियो के कुछ सबूत के आधार पर तुरंत शीजान की मां और तुनिषा के साथ काम करने वाले अभिनेता पार्थ जुत्शी को भी न्यायिक हिरासत में ले लिया गया.

मामले की तह तक पहुंचने और तुनिषा की मौत के मामले में सबूत जुटाने के इरादे से पुलिस और फोरैंसिक एक्सपर्ट्स ने मदर नेचर स्टूडियो और खासकर उस के मेकअप रूम का बारीकी से मुआयना किया. पुलिस ने मौकाएवारदात से वो केप बैंडेज भी बरामद कर लिया, जिस से लटक कर तुनिषा ने खुदकुशी की थी.

इस के अलावा फोरैंसिक के जानकारों ने तुनिषा के कपड़े, उस की ज्वैलरी और स्टूडियो में मौजूद उस की दूसरी चीजों में शीजान के वो कपड़े भी बरामद कर लिए, जो उस ने तुनिषा की खुदकुशी के वक्त पहने हुए थे.

15 दिनों में इन दोनों के बीच क्या हुआ

पुलिस शीजान और तुनिषा के मोबाइल फोन की चैट या मोबाइल में मौजूद दूसरी चीजों का पता लगाने में जुट गई थी. पुलिस इस के जरिए यह जानने की कोशिश में थी कि दोनों की जिंदगी में आखिरी वक्त में क्या चल रहा था?

खासकर, क्या शीजान की जिंदगी में तुनिषा के अलावा कुछ और भी लड़कियां थीं, जिसे ले कर तुनिषा और शीजान के बीच में विवाद हुआ? तुनिषा की मां ने शीजान पर कुछ ऐसे ही इलजाम लगाए थे.

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने शीजान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत तुनिषा को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया.

इस मामले में कानून के जानकारों का कहना है कि शीजान पर इस जुर्म को साबित करना आसान नहीं होने वाला है. खासकर तब जब तुनिषा ने जान देने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है और न ही किसी भी दूसरे तरीके से अपनी मौत के लिए शीजान को जिम्मेदार ठहराया है.

तुनिषा की मां की तरफ से बताया गया कि शीजान ने करीब 15 दिन पहले ही अचानक तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. ऐसे में पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई थी कि आखिर इन 15 दिनों में शीजान और तुनिषा के बीच क्या कुछ चल रहा था.

एक सवाल यह बारबार उठ रहा था कि क्या तुनिषा इस ब्रेकअप को खत्म करने के लिए शीजान पर कोई दबाव बना रही थी और वह अपने फैसले पर अड़ा हुआ था? तुनिषा के घर वालों का कुछ ऐसा ही कहना था.

तुनिषा की मां ने पुलिस को बताया कि उन्हें शीजान के ब्रेकअप करने के बाद तुनिषा की हालत नहीं देखी गई. यह देखते हुए उन्होंने शीजान से दोबारा तुनिषा की जिंदगी में वापस लौट आने की सलाह दी थी, लेकिन शीजान ने मना कर दिया था.

 

शीजान से चली पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. उस के मुताबिक शीजान ने पूछे गए सवालों पर हर बार अलगअलग बयान दिए. इस सिलसिले में उस के बयान बदलने के चलते उस की जमानत की अरजी ठुकरा दी गई. ऐसे में पुलिस के लिए यह जानने की बड़ी चुनौती बन गई कि आखिर उस का कौन सा बयान सही है और कौन सा गलत?

शीजान और तुनिषा में कई अंतर भी पाए गए, जैसे उन का धर्म अलग है तो उम्र में भी करीब 18 साल का अंतर है. इस बारे में दोनों को अच्छी तरह मालूम था और दोनों के घर वाले भी जानते थे.

इसे दोनों के रिश्तों में बीच बनने वाली कड़वाहट का कारण माना गया, फिर उन की तसवीरें और वीडियोज दोनों के काफी करीब होने का सबूत देने जैसे थे.

इस से अलग शीजान ने कहा है कि दोनों के घर वाले इस रिश्ते से राजी नहीं थे, जबकि तुनिषा की मां वनिता शर्मा का कहना था कि शीजान से संबंध खराब होने के बाद भी वह खुद तुनिषा से दोबारा संबंध जोड़ने की अपील करती हुई शीजान से उसी मदर नेचर स्टूडियो में जा कर मिली थी. उस ने शीजान से विनती की थी, लेकिन उस ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से मना कर दिया था.

हालांकि पूछताछ के दौरान शीजान महिला सीनियर इंसपेक्टर कैलाश बर्वे के सामने फूटफूट कर रोया और तुनिषा की मौत पर पश्चाताप किया था. ऐसा तब हुआ था, जब वालिव पुलिस स्टेशन में उस से तुनिषा को ले कर सवालजवाब किए गए.

एक दौर ऐसा भी आया, जब वह भावुक हो गया. फिर भी जब पुलिस ने उसे बताया कि भायंदर श्मशाम घाट पर तुनिषा का अंतिम संस्कार होने वाला है, तब शीजान ने उस में शामिल होने जैसी कोई इच्छा नहीं जताई.

13 साल की उम्र से कर रही थी अभिनय

तुनिषा शर्मा फिल्म और टीवी सीरियल की ऐसी अभिनेत्री थी, जो बहुत ही कम उम्र में अभिनय के क्षेत्र में मुकाम पा चुकी थी. उस ने मात्र 13 साल की उम्र में शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह सीरियल से अभिनय की शुरुआत की थी. कई सीरियलों के अलावा 3 फीचर फिल्मों में भी काम कर चुकी थी. यदि वह जीवित होती तो नए साल में 4 जनवरी को अपना 21वां जन्मदिन मनाती.

आल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर मांग की है कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराई जाए, जिस से उस की मौत की सच्चाई सामने आ सके.

पुलिस ने भले ही तुनिषा के घर वालों की शिकायत पर शीजान पर केस दर्ज कर लिया हो, उस की गिरफ्तारी भी हो गई हो. लेकिन उसे अदालत में गुनहगार साबित करने की प्रक्रिया लिखे जाने तक पूरी नहीं हो पाई थी.

इस मामले में तुनिषा की मां के आरोप को भी गंभीरता से लिया गया है. उन का आरोप था कि शीजान के घर वालों खासकर उस की मां द्वारा तुनिषा को गलत दवाएं दी गईं. इस के लिए जयपुर के डाक्टर की मदद ली जा रही थी.

तुनिषा की मां बेटी पर मानसिक दबाव डालने को ले कर कई तरह के आरोप लगाती रही हैं. इस सिलसिले उन्होंने शीजान की मां और बेटी के साथ एक दोस्ताना संबंध को सिरे ने नकार दिया है. उन्होंने दोनों के बीच प्यार को ले कर आखिरी औडियो भी मीडिया को दिया था, जिस में मां से बेहद प्यार भरी बातें तुनिषा कर रही थी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ नई जानकारियों में तुनिषा द्वारा घटना के दिन खाना नहीं खाने की बात भी थी. शीजान का मोबाइल फोन पुलिस के लिए बहुत ही अहम सबूत बना हुआ है.

कुछ सवाल शीजान के वकील की गतिविधियों को ले कर बने हुए हैं, जो उस ने मजिस्ट्रैट के सामने कहा था. जैसे उस ने बताया कि घटना के दिन तुनिषा ने किसकिस से बात की थी.

इस जानकारी का वकील कोई स्रोत या सबूत नहीं दे पाए. साथ ही शीजान ने अपने मोबाइल फोन से बहुत सारे चैट्स डिलीट कर दिए थे.

उन के बीच की चैटिंग के जवाब नहीं दिए गए थे. यह भी पुलिस के गले नहीं उतर रहा कि दोनों का मेकअप रूम अलगअलग था तो तुनिषा शीजान के मेकअप रूम में क्यों गई.

इस बारे में शीजान ने साफसाफ कुछ नहीं बताया है. इस तरह से कई बातों की जांच की जानी है. यानी जांच के बाद कई और चीजें अभी सामने आनी बाकी हैं. इस के बाद ही तुनिषा की मौत की सच्चाई सामने आ सकेगी.    द्य

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...