Bollywood News : कुछ समय पहले तक फिल्म इंडस्ट्री पर खान मंडली यानि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की सलतनत थी, लेकिन बौलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का मार्केट आजकल इसलिए ठंडा चल रहा है, क्योंकि पिछले कई सालों से उन की कोई सफल फिल्म नहीं आई. इस बीच इस ग्रुप में सेंध लगाई है अक्षय कुमार ने, जो खान मंडली से आगे नहीं, बहुत आगे निकल गए हैं. इस की वजह है उन का अनुशासन, मेहनत, काम के प्रति लगन और प्रतिबद्धता. खास बात यह है कि पिग्गी चोप्स यानि प्रियंका चोपड़ा ने अक्षय, शाहरुख और सलमान को पीछे छोड़ दिया है.
प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद 2002 में अपने सफर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘थामीजान’ से की थी, जिस में उन के हीरो विजय थे. फिर 2003 में उन का प्रवेश बौलीवुड में हुआ सन्नी देओल के साथ, फिल्म थी ‘द हीरो: लव स्टोरी ए स्पाई’. इस के बाद प्रियंका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. लेकिन उन्हें चर्चित और फिल्म दर्शकों की चहेती बनाया 2004 में आई सलमान खान और अक्षय कुमार अभिनीत ब्लौक बस्टर फिल्म ‘मुझ से शादी करोगी’ ने. प्रियंका चोपड़ा ने दर्जनों फिल्मों में काम किया, लेकिन उन की 2006 में आई ‘कृष’ 2013 में आई ‘कृष 3’, 2008 में ‘फैशन’, 2012 में ‘बर्फी’ और 2015 में आई
‘बाजीराव मस्तानी’ सुपरहिट फिल्में रहीं. चर्चित फिल्में तो कई थीं. नेशनल अवार्ड सहित उन्हें दर्जनों अवार्ड मिले. 2015 से 2018 तक प्रियंका ने एबीसी सीरियल क्वांटिको की 5 सीरीज में लीड रोल किया, जिस के बाद हौलीवुड में उन के पैर जम गए. इसी बीच उन्होंने हौलीवुड के कई टाक शो होस्ट किए. 2019 में प्रियंका ने ‘द ग्लोबल सिटीजन मूवमेंट डौक्यूमेंट सीरीज’ में काम किया. हौलीवुड में उन्होंने ‘बेवाच’, ‘ए किड लाइक जैक’, ‘इज नौट इट रोमांटिक’, ‘वी कैन बी हीरोज’ और 2021 में आने वाली फिल्म ‘मेट्रिक्स 4’ वगैरह कीं.