कलाकार: सुनील शेट्टी, ईशा देओल, राहुल देव, करनवीर शर्मा, बरखा बिष्ट, सिद्धार्थ शेखर, मिहिर आहूजा, गार्गी सावंत
प्लेटफार्म: अमेजन मिनी टीवी
अवधि: लगभग आधे घंटे के 8 एपिसोड्स
निर्देशक: प्रिंस धीमान, आलोक बत्रा
कार्यकारी निर्माता: अक्षय वलसांगकर, आशीष मेहरा, अनुरोध गुसान
प्रोड्यूसर: विक्रम मेहरा, सिद्धार्थ आनंद कुमार, साहिल शर्मा
छायांकन: जेसिल पटेल
वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के निर्देशन में बनी है. सीरीज कटियाल के उपन्यास 'द इनविजिबल वूमेन’ पर आधारित है. यह बौलीवुड की एक ऐक्शन फिल्म की तरह है. वेब सीरीज 8 एपिसोड में जारी की गई है. सीरीज की कहानी में कोई दम नहीं है. इस के कारण जो दृश्य फिल्माए गए हैं, उन में 1-2 को छोड़ कर बाकी सब बकवास हैं.
वेब सीरीज की कहानी में अंगों का व्यापार और देह व्यापार जैसे पुराने घिसेपिटे मामलों को फिल्माने की नाकाम कोशिश की गई है. इस में कत्ल का आरोपी पुलिस अफसर है, उस के पीछे पड़ा एक अन्य पुलिस अधिकारी है, जो विलेन की कमी पूरी करता है. तलाकशुदा पत्नी है. अफेयर है. यह है हंटर की कहानी
सीरीज में एसीपी विक्रम सिंह (सुनील शेट्टी) एक हाईप्रोफाइल महिला लीना थामस के कत्ल के आरोप में फंस जाता है. एसीपी विक्रम गिरफ्तारी से बचने के लिए इधरउधर छिपता है. विक्रम को गिरफ्तार करने में एक दूसरा पुलिस अधिकारी हुड्डा जुटा हुआ है. एसीपी विक्रम का रोल सुनील शेट्टी और लीना थामस का रोल स्मिता जयकर ने निभाया है. जबकि हुड्डा के किरदार में राहुल देव हैं.
विक्रम कानून की गिरफ्त से बचते हुए खुद इस केस को हल करने की कोशिश कर रहा है. इस में उस की मदद एक पुलिस अफसर कर रहा है, जो उस की पूर्व पत्नी स्वाति के साथ रिलेशनशिप में भी है. इसी क्रम में वह दिव्या से मिलता है, जो एक रिपोर्टर है और फिर इस मिशन में उस की सहयोगी बन जाती है.