लेखक : मैत्रय वाजपेयी, संजय चोपड़ा, अनिरुद्ध गुहा, वसीम कपाडिय़ा, रमिज इल्हाम खान, सुदीप निगम
और प्रतीक सिंह

निर्माता: सुन्नजाना वाधवा, कोमल सुजाय वाधवा और सुजाय वाधवा
निर्देशक: संतोष सिंह

ओटीटी: जियो सिनेमा

कलाकार: जिमी शेरगिल, लारा दत्ता, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी, संवेदना सुवालका, प्रसन्न वेंकटेशन,
शाहिद मलिक, सुनील सारस्वत, विक्रम धारिया, उमर शरीफ

कोई भी युद्ध हो या फिर राजनीति, इन के पीछे एक ठोस धारणा छिपी होती है. वेब सीरीज 'रणनीति...में भी पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों को इस तरह नेस्तनाबूद करते दिखाया गया है कि...

वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियांड’ 26 फरवरी, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है. पुलवामा अटैक में बलिदान हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया था. बालाकोट एयर स्ट्राइक को अब पूरे 5 साल हो चुके हैं, लेकिन वह दिन आज भी हर भारतवासी के दिल में जीवंत है, जब भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा अटैक का बदला लिया था और जवाब में सैकड़ों आतंकवादी मार गिराए थे. 

वैसे पिछले कुछ समय में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटरऔर वरुण तेज की 'औपरेशन वैलेंटाइनमें भी यही कहानी दिखाई थी. अब 'रणनीति: बालाकोट एंड बियांडवेब सीरीज में इस एयर स्ट्राइक की परदे के पीछे की कहानी और रणनीति दिखाई गई है. 

9 एपिसोड वाली यह वेब सीरीज सशस्त्र बलों के लिए एक श्रद्धांजलि है. इस वेब सीरीज में रा एजेंट कश्यप सिन्हा की भूमिका (जिमी शेरगिल), मनीषा (लारा दत्ता), मधुसूदन दत्ता (आशीष विद्यार्थी), पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी रकीब अस्कानी (आशुतोष राणा), पाकिस्तानी मीडिया विशेषज्ञ शिरीन (संवेदना सुवालका), विंग कमांडर प्रसन्न वेंकटेशन (अभिमन्यु वर्धन) की भूमिका में एलाज नौरोजी (फाहिमा) की भूमिका में हैं.नंबर 1

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...