चेन्नै (तमिलनाडु) की लाइफ स्पाइस इंडिया प्रा.लि. के प्रतिनिधि नवीन कुमार झा 10 मई, 2023 को उत्तर प्रदेश के शहर आगरा के हरीपर्वत थाने पहुंचे. उन्होंने एसएचओ अरविंद कुमार से शिकायत की कि उन के साथ आगरा की फार्मर फ्रैश ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइस कंपनी ने धोखाधड़ी की है.

नवीन ने बताया कि उन्हें कंपनी ने 20 अप्रैल, 2023 को 15 टन मसालों की सप्लाई का आर्डर दिया था. इन मसालों की कीमत एक करोड़ रुपए के करीब थी. उन से माल भेजने के बाद पेमेंट देने की बात कही गई. इस पर 2 से 3 मई के बीच पूरा माल सप्लाई कर दिया गया. आगरा की कंपनी ने माल प्राप्ति के बाद भी वायदे के अनुसार 30 प्रतिशत भुगतान भी नहीं किया.

उस के द्वारा एकांउंटेंट की बीमारी का बहाना बना कर पूरा माल उतरवा लिया. जब उन्होंने 6 मई, 2023 को दिल्ली से आगरा आ कर संपर्क किया तो फर्म के औफिस और गोदाम पर ताले लटके मिले. कंपनी के लोगों के मोबाइल फोन भी बंद थे.

नवीन की तरह अल्केश शर्मा ने भी उसी कंपनी के खिलाफ शिकायत की. वह कर्नाटक में बेलगांव कंपनी के सेल्समैन थे. उन्होंने भी एसएचओ को बताया कि स्मार्ट कैश्यू एलएलपी की डायरेक्टर कविता शर्मा से एक ग्राहक ने संपर्क किया था. इस पर डायरेक्टर ने उन्हें आगरा जा कर फार्मर फ्रैश ड्राईफ्रूट्स ऐंड स्पाइस कंपनी के बारे में तहकीकात करने के लिए कहा था.

साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

वह कंपनी द्वारा बताए पते पर गया जो संजय प्लेस के वृंदावन टावर में था. वहां उस की मुलाकात रीना और गुंजन से हुई. रीना ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बता कर सिद्धार्थ औफिस से करने का आर्डर दिया. इस तहकीकात से संतुष्ट हो कर उस की कंपनी ने 1000 किलोग्राम काजू का आर्डर ले लिया. तय कार्यक्रम के मुताबिक 8 अप्रैल, 2023 को 7 लाख 47 हजार 6 सौ रुपए का काजू बेलगांव से आगरा भेज दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...