कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टीम ने जांच की शुरुआत रिजौर्ट के सभी कर्मचारियों के बयानों से की. फिर टीम ने रिजौर्ट और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही अंकिता को नहर में फेंकने के सबूत जुटाए. उस के बाद बारी थी अंकिता के दोस्त पुष्पदीप से अंकिता के वाट्सऐप चैट, पुलकित से अंकिता के बारे में हुई बातचीत तथा अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की.

तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में ले कर 30 सितंबर, 2022 को टीम ने उन्हें रिजौर्ट और घटनास्थल पर भी ले जा कर गहन पूछताछ की. उन के बयानों की वीडियोग्राफी की गई. इसी सिलसिले में रिजौर्ट में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने रिजौर्ट के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी.

रिजौर्ट में होता था जिस्मफरोशी का धंधा

2 महीने पहले ही रिजौर्ट से काम छोड़ कर गए मेरठ निवासी विवेक और इशिता नाम के दंपति ने पुलकित पर कई आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि पुलकित महिला कर्मचारियों पर बुरी नजर रखता था. सैलरी मांगने पर मारपीट और चोरी का आरोप लगा कर नौकरी से निकाल देता था.

दंपति ने बताया कि रिजौर्ट में बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थीं, लेकिन उन की एंट्री दर्ज नहीं होती थी. इन लड़कियों को ग्राहकों के कमरे में भेजा जाता था. खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी.

इशिता ने अपने बारे में बताया कि रिजौर्ट के कर्मचारियों से पुलकित कहता था कि उसे इशिता पसंद है. उसे किसी तरह से ग्राहक के सामने पेश करने के लिए तैयार करे. यह बात एक कर्मचारी ने ही इशिता को बताई थी. पुलकित मुझे पति विवेक से अलग करना चाहता था. इलाके का पटवारी भी पुलकित से मिला हुआ था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...