Crime Story Real : आबिद शेख और उस की पत्नी आलिया शेख उच्च शिक्षित ही नहीं बल्कि ऊंचे पदों पर नौकरी करते थे. लेकिन बेटे के जन्म के बाद उन की गृहस्थी में कलह पैदा हो गई. इस की वजह यह थी कि बेटे को एक खतरनाक बीमारी थी. जिस की वजह से वह हताश हो गए. इस हताश जिंदगी का जो मंजर सामने आया वह...
सुबह 10 बजे एक महिला का शव मिला ही था, अब शाम एक मासूम बच्चे का शव मिला तो महानगर मुंबई से सटे पुणे शहर की पुलिस की नींद उड़ गई थी. पहला शव सासवड़ पुलिस थाने के अंतर्गत तो दूसरा भारती विद्यापीठ थानाक्षेत्र में मिला था. दोनों शव अलगअलग जगहों पर मिले थे. पुलिस टीम ने दोनों शव औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पुणे के सेसून डाक अस्पताल भेज दिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला के साथ मारपीट कर उस का गला चीरा गया था जबकि बच्चे की हत्या गला दबा कर की गई थी.
हालांकि उन दोनों के शव पुलिस को 2 थानों में अलगअलग मिले थे लेकिन पुलिस का अंदाजा था कि उन दोनों की हत्याओं में किसी एक व्यक्ति का ही हाथ रहा होगा. मृतका महिला और बच्चे की शक्लसूरत हूबहू होने के कारण आशंका यह भी व्यक्त की जा रही थी कि वे दोनों शव मांबेटे के भी हो सकते हैं. हत्यारे ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए शवों को अलगअलग फेंका होगा. घटना 15 जून, 2021 की थी. उस दिन सासवड़ पुलिस थाने के प्रभारी अन्ना साहेब धोलप को फोन पर किसी व्यक्ति ने बताया कि तालुका परंदर के दखल गांव के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है. मामला शायद हत्या का लग रहा है.