Maharashtra News : इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, जिस में एक रिटायर्ड पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में दामाद भी घायल हो गया. इस घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस स्टोरी को विस्तार से-

यह घटना महाराष्ट्र की है. इस में एक सेवानिवृत सीआरपीएफ अधिकारी ने एक शादी समारोह के दौरान अपनी ही बेटी को गोली मार दी, जिस से उस की मौत हो गई. इस जानलेवा घटना में उस का दामाद भी बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, सीआरपीएफ से रिटायर्ड सब इस्पेक्टर किरण मंगले ने बेटी तृप्ती की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में तृप्ति का पति अविनाश वाघ भी गंभीर रूप से घायल हो गया. तृप्ति की शादी एक साल पहले ही हुई थी और वह अपने पति के साथ पुणे में रह रही थी. उस दिन वह अपने पति के साथ चोपड़ा तहसील के एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी.

जैसे ही किरण मंगले को पता चलता है कि बेटी अपने पति के साथ एक शादी में आई है तो वह भी उस शादी समारोह में पहुंच गया. विवाह स्थल पर ने रिवाल्वर निकाली और अपनी बेटी को गोली मार दी, जिस से उस की मौत हो गई. उसी दौरान उस ने अपने दामाद को भी गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

वारदात के तुरंत बाद आसपड़ोस के लोगों ने किरण मंगेल को पकड़ लिया और उस की पिटाई भी कर दी.
इस के बाद किरण मंगले को अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...