MP News : शादीशुदा महिलाओं को प्रताडि़त करने के मामले केवल मध्यमवर्गीय परिवारों तक ही सीमित नहीं है. पढ़ेलिखे हाईप्रोफाइल सोसायटी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक के भाई की पत्नी काम्या भी इस प्रताडऩा की शिकार हुई है.

उस समय काम्या दुबे 27 साल की थी और भोपाल के रातीबड़ इलाके में अपने मम्मीपापा के साथ रहती थी. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, मगर पेरेंट्स उस के विवाह के लिए चिंतित थे. काम्या के दूर के चाचा ने शीतल नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. शीतल मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल की बहन थी. शीतल का काम्या के घर आनाजाना रहता था. एक दिन शीतल किसी काम से आई तो काम्या की मम्मी ने शीतल से कहा, ''शीतल, काम्या के लिए कोई अच्छा लड़का तेरी नजर में हो तो बता. इस के हाथ पीले कर हम भी गंगा नहाना चाहते हैं.’’

''अरे भाभी, लड़का तो मेरी नजर में है, मगर आप मेरी मानेंगी नहीं.’’ शीतल बोली.

''अरे बता तो सही, आखिर कौन है वह लड़का?’’ काम्या की मम्मी ने उत्सुकता से पूछा.

''मेरा भाई देवेंद्र सिंह लाखों में एक है भाभी, आप तैयार हो तो सुरेंद्र भैया से बात कर के रिश्ता पक्का करवा दूंगी.’’ शीतल बोली.

''अरे पगली, तूने दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज कर ली, मगर काम्या के बाबूजी हरगिज तैयार नहीं होंगे.’’

''अरे आजकल सब चल रहा है, पढ़ेलिखे लोग जातियों के चक्कर में नहीं पड़ रहे. लड़कालड़की एकदूसरे को पसंद करें तो शादी पक्की हो जाती है.’’ शीतल समझाते हुए बोली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...