Mumbai Crime : 25 वर्षीय मोहम्मद ताहा अंसारी ने रील बनाने वाली 22 साल की परवीन उर्फ मुसकान से मोहब्बत की थी. फेमिली वालों के विरोध के बावजूद निकाह कर दोनों ने अपनी अलग दुनिया बसा ली थी. 2 साल बाद फिर अचानक उन की मोहब्बत को शक के कीड़े ने काट लिया. उस के बाद जो कुछ हुआ, उसे सुन कर किसी का भी दिल दहल जाएगा. ताहा के दिमाग की नसों को कुतरने वाला शक का कीड़ा तो नहीं मरा, लेकिन मुसकान जरूर 17 टुकड़ों में काट दी गई. पढ़ें, इस दर्दनाक कहानी में कैसे हुआ यह सब?

भिवंडी (ठाणे) के ईदगाह इलाके में रहने वाला मोहम्मद ताहा अंसारी 29 अगस्त, 2025 की शाम को जब कमरे पर आया, तब वहां ताला लगा पाया. उसे बहुत कोफ्त हुई. कारण उस वक्त वह बेहद थका हुआ था. कई दिनों बाद ट्रक चला कर कमरे पर लौटा था. खाड़ी से महज 20 मीटर की दूरी पर उस का कमरा था. समुद्र की उठतीगिरती लहरों के बढ़ते शोर से वह और भी परेशान हो रहा था. जबकि उसे कमरे के एकांत की जरूरत थी. वह कुछ खापी कर सोना चाहता था.

कमरे पर ताला लगा देख कर वह भुनभुनाया, ''दिन में ही उसे फोन किया था और शाम तक आने के बारे में बता दिया था...फिर भी न जाने कहां चली गई?’’

इसी के साथ उस ने पत्नी परवीन उर्फ मुसकान को फोन मिलाया, लेकिन उस का फोन नौट रीचेबल था. मोहम्मद ताहा परेशान हो गया. मुसकान को कई बार फोन मिलाया. कौल नहीं लगी. कुछ मिनटों में ही उस का फोन भी बैटरी खत्म होने के कारण बंद हो गया. वह दरवाजे के छोटे से चबूतरे पर बैठ गया. करीब आधे घंटे बाद मुसकान गोद में एक साल के बच्चे को लिए हुए आई. दूसरे हाथ में मोबाइल फोन और स्टैंड थामे हुए थी. उसे देख कर समझने में देर नहीं लगी कि मुसकान वीडियो बनाने के लिए गई हुई थी. वह बिफरता हुआ बोला, ''तुम्हें मैं ने दिन में कौल कर दिया था, फिर भी तुम लापरवाह की तरह आ रही हो.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...