दीपावली के ठीक अगले दिन यानी 24 अक्टूबर, 2014 को सवेरा होते ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लोग अपनी दिनचर्या में लीन होना शुरू हो गए थे. आर्थिक रूप से काफी संपन्न सरदार जय सिंह के घर भी सवेरा होते ही चहलपहल शुरू हो जाती थी, लेकिन उस दिन उन के यहां इस तरह खामोशी छाई थी, जैसे वहां कोई रहता ही न हो.
व्यवहारकुशल जय सिंह का खुशहाल परिवार थाना कैंट के चकराता रोड स्थित पौश इलाके आदर्शनगर में रहता था. उन की विज्ञापन एजेंसी तो थी ही, होर्डिंग्स का भी काफी बड़ा कारोबार था. उन के घर काम करने वाली नौकरानी राजो सुबह ही काम करने के लिए आ जाती थी. उस दिन भी 7 बजे के करीब वह काम करने के लिए आ गई थी.
घर का मुख्य दरवाजा देख कर उसे आश्चर्य हुआ, क्योंकि रोजाना उसे दरवाजा खुला मिलता था. लेकिन उस दिन बंद था. घर के अंदर से किसी तरह की आवाज भी नहीं आ रही थी. ऐसा लग रहा था, जैसे घर खाली पड़ा है. उस की समझ में नहीं आ रहा था कि घर के लोग इतनी देर तक सोए क्यों पड़े हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता था.
जय सिंह सुबह ही मार्निंग वौक के लिए निकल जाते थे, लेकिन राजो के आने से पहले ही वह आ जाते थे. दरवाजे पर बाहर ताला नहीं लगा था, इसलिए राजो ने दरवाजे पर दस्तक दी. कोई बाहर नहीं आया तो उस ने कौलबेल बजाई. कौलबेल बजाने के थोड़ी देर बाद जय सिंह का 21 वर्षीय युवा बेटा हरमीत दरवाजे पर आया.
‘‘सब ठीक तो है बाबूजी, आज दरवाजा क्यों बंद है?’’ राजो ने पूछा.
उस की बात का जवाब देने के बजाय हरमीत ने कहा, ‘‘आज यहां तुम्हारा कोई काम नहीं है.’’
उस का यह जवाब राजो को अटपटा सा लगा, क्योंकि घर की साफसफाई का काम वही करती थी. जब से उस ने वहां काम शुरू किया था, एक भी दिन ऐसा नहीं बीता था, जब उस ने काम न किया हो. इसलिए उस ने दबी जबान से सवाल किया, ‘‘क्यों?’’
‘‘आज पानी ही नहीं आ रहा है तो तुम साफसफाई कैसे करोगी, इसलिए लौट जाओ.’’ हरमीत ने बेरुखी से कहा.
राजो को हरमीत का व्यवहार कुछ बदलाबदला सा लग रहा था. उस ने ध्यान से देखा तो हरमीत के बाएं हाथ पर रूमाल बंधा था, जिस में खून लगा था. चूंकि वह नौकरानी थी, इसलिए उस की ज्यादा सवालजवाब करने की हिम्मत नहीं हुई. लिहाजा वह लौट गई.
राजो लौट तो पड़ी, लेकिन उसे लगा कि हरमीत के इस तरह कह देने से लौटना ठीक नहीं है. बाद में वह बाबूजी और माताजी को क्या जवाब देगी. यह बात मन में आते ही वह पड़ोस में रहने वाले जय सिंह के भतीजे अजीत सिंह के घर जा पहुंची. अजीत सिंह बाहर ही मिल गए तो बोली, ‘‘साहब, मैं बाबूजी के घर काम करने गई थी, लेकिन हरमीत ने मना कर दिया. वह काम नहीं करने दे रहा.’’
‘‘क्यों?’’
‘‘पता नहीं, उस ने घर का दरवाजा बंद कर रखा था, इसलिए कोई दिखाई भी नहीं दिया.’’
‘‘ठीक है, तुम रुको. मैं बात करता हूं.’’ कहने के साथ ही अजीत ने जय सिंह का मोबाइल नंबर मिलाया. लेकिन फोन हरमीत ने ही रिसीव किया. अजीत ने पूछा, ‘‘चाचाजी कहां हैं हरमीत?’’
‘‘वह घर में नहीं हैं, कहीं गए हैं.’’
‘‘ठीक है, आ जाएं तो मेरी बात कराना. और सुनो, राजो को घर का काम करने दो.’’
अजीत सिंह के कहने पर राजो दोबारा गई तो हरमीत ने दरवाजा खोल दिया और खुद जा कर बरामदे में बैठ गया. राजो ड्राईंगरूम में पहुंची तो वहां की हालत देख कर उस के होश उड़ गए. ड्राईंगरूम में खून ही खून फैला था.
खून देख कर राजो चीखते हुए बाहर भागी. राजो इतने जोर से चीखी थी कि उस की वह चीख आसपास रहने वालों ने सुन ली थी. पलभर में सब भाग कर आ गए. अजीत सिंह भी आ गए थे. राजो के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही थीं. आते ही उन्होंने पूछा, ‘‘क्या हुआ राजो?’’
‘‘अंदर खून ही खून फैला है और मेमसाहब की लाश पड़ी है.’’
खून और लाश पड़ी होने की बात से सभी के रोंगटे खड़े हो गए. हरमीत बेहाल हालत में सिर थामे बरामदे में बैठा था. कुछ लोगों ने पूछा, ‘‘क्या हुआ हरमीत?’’
‘‘सब बरबाद हो गया भाईजी.’’ हरमीत ने बस इतना ही कहा.
लोग कुछ और पूछते, तभी घर के अंदर से 5-6 साल का एक बच्चा रोता हुआ बाहर आया. वह बहुत घबराया हुआ था और उस की पीठ में चोट के निशान थे. वह जय सिंह का नाती कंवलजीत था. कंवलजीत की हालत देख कर कुछ लोग उस की ओर दौड़े, ‘‘क्या हुआ बेटा?’’
डर के मारे कंवलजीत की घिग्घी बंधी हुई थी. कोई जवाब देने के बजाय उस ने अंगुली से अंदर की ओर इशारा कर दिया.
किसी ने कहा, ‘‘चलो अंदर चल कर देखते हैं, क्या बात है?’’
इस के बाद कुछ लोग हिम्मत कर के अदंर गए तो पता चला, सचमुच सब बरबाद हो चुका था. घर के अंदर एक नहीं, बल्कि 4 लाशें पड़ीं थीं और पूरे घर में खून ही खून फैला था. खून और लाशें देख कर सब गम में डूब गए. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अंदर इस तरह का दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिलेगा.
किसी ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी. यह ऐसी सूचना थी, जिस से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत यह सूचना संबंधित थाना कैंट पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी वी.के. जेठा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घर के अंदर की स्थिति दिल दहला देने वाली थी. सरदार जय सिंह, उन की पत्नी कुलवंत कौर, बेटी हरजीत कौर और नातिन सुखमणि की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
बेटे हरमीत के हाथ में चोट लगी थी और नाती कंलवजीत भी घायल था. हरजीत कौर गर्भवती थी, जिस का समय पूरा हो चुका था. पुलिस ने तुरंत हरजीत को इस उम्मीद में दून अस्पताल पहुंचाया कि शायद गर्भ में पल रहा बच्चा बच जाए. लेकिन जांच के बाद पता चला कि बच्चा मर चुका है.
मामला काफी गंभीर था, इसलिए थानाप्रभारी ने घटना की सूचना एसएसपी अजय रौतेला समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी थी. त्योहार के अगले दिन की सुबह इतनी भयानक होगी, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 4-4 हत्याओं की खबर से समूचे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
सूचना मिलते ही एसएसपी अजय रौतेला, एसपी सिटी अजय सिंह और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के अलावा अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मामला 4 हत्याओं का था, इसलिए इस की सूचना आला अधिकारियों को भी दे दी गई थी. इसी सूचना के आधार पर डीजीपी बी.एस. सिद्धू, एडीजी राम सिंह मीना, डीआईजी संजय गुंज्याल भी आ गए थे. इस घटना से पुलिस अधिकारी हैरानपरेशान थे.
बाहर के कमरे में दरवाजे के पास खून से लथपथ 60 वर्षीय जय सिंह की लाश पड़ी थी. ड्राइंगरूम में उन की पत्नी 55 वर्षीया कुलवंत कौर, 27 वर्षीया हरजीत कौर, जिसे अस्पताल भेजा गया था और 3 वर्षीया सुखमणि की लाशें पड़ी थीं. सभी कत्ल बेहद क्रूरता से किए गए थे.
पुलिस ने लाशों का निरीक्षण किया तो सभी के पेट, छाती, गर्दन, चेहरे और हाथों पर चाकू के घाव थे. सभी लाशों से खून निकल कर फर्श पर फैला हुआ था. इस तरह क्रूरता से की गई हत्याएं देख कर पुलिस अधिकारी भी सकते में थे. फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम बुलवा ली गई थी.