Suspense Story in Hindi : शैलेंद्र कुमार सिन्हा एसबीआई में मैनेजर थे. वह अपने दामाद पवन को बेटे की तरह ही मानते थे. लेकिन पवन ने अपनी सलहज यानी सिन्हा दंपति की बड़ी बहू निभा को फांस कर उस से कोर्टमैरिज कर ली. इस के बाद इन दोनों ने सासससुर की संपत्ति पाने के लिए रिश्ते का ऐसा कत्ल किया कि...
एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक तेजी से सरपट दौड़ रही सफेद रंग की स्कौर्पियो कार का दूर से पीछा कर रहे थे. ओवरटेक कर के बाइक जैसे ही स्कौर्पियो के समानांतर आई, बाइक के पीछे बैठे नकाबपोश ने स्कौर्पियो को लक्ष्य बना कर उस के दाएं हाथ पर गोली मार दी. गोली लगते ही स्कौर्पियो के ड्राइवर के हाथ से स्टीयरिंग छूट गया और कार लहराते हुए डिवाइडर से जा टकराई. तभी घायल ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोला. वह कार से निकल कर भागने ही वाला था कि तभी वह बाइक सवार बदमाश उस के करीब जा पहुंचे और उस से पूछा, ‘‘कार में पीछे बैठा बैंक मैनेजर शैलेंद्र ही है न?’’
दर्द से कराह रहे ड्राइवर ने ‘हां’ में सिर हिला दिया. तभी हथियारबंद नकाबपोेश बदमाश ने कार में पिछली सीट पर बैठे बैंक मैनेजर शैलेंद्र के पास पहुंच कर सिर में एक और सीने में 2 गोलियां उतार दी. इस के बाद वह हवा में असलहा लहराते हुए आराम से निकल गए. जिस समय यह घटना घटी थी, उस समय सुबह के 8 बजे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद सड़क पर सन्नाटा पसरा था. सड़क पर खून से लथपथ युवक को दर्द से कराहता देख कर कुछ बाइक वाले वहां रुके तो ड्राइवर ने उन से मदद मांगी और 100 नंबर पर फोन कर के घटना की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया.