UP News : उत्तर प्रदेश का एक जिला है फिरोजाबाद. यह शहर कांच की नगरी के नाम से मशहूर है. यहां का एक थाना है रसूलपुर. इसी शहर के मशरूफगंज में मोहम्मद इरशाद अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में 2 बेटियों के अलावा एक बेटा था. उस की सब से छोटी बेटी पौने 2 साल की मायरा थी. वह एक राजमिस्त्री था. बात 24 अगस्त, 2020 की है. शाम करीब 8 बजे बेटी मायरा अपने घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई. इस की जानकारी होते ही बस्ती में हलचल मच गई. पड़ोसियों के साथ ही घर वाले मायरा की खोजबीन में जुट गए. लेकिन मायरा का कोई पता नहीं चला.

इस पर घर वालों ने मसजिद से ऐलान कराने के साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन में भी फोन कर दिया. इस के बाद वह रात साढ़े 10 बजे थाना रसूलपुर पहुंचा और बेटी के गायब होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना रसूलपुर थानाप्रभारी प्रमोद कुमार मलिक ने ढाई वर्षीय मायरा की गुमश्ुदगी दर्ज कर के जरूरी काररवाई शुरू कर दी. इरशाद की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसलिए फिरौती के मकसद से उस के अपहरण की गुंजाइश नजर नहीं आ रही थी. पुलिस को लग रहा था कि किसी ने दुश्मनी में उसे गायब किया होगा. धीरेधीरे रात गहराती जा रही थी. मासूम बच्ची को लापता हुए कई घंटे बीत चुके थे. बच्ची के न मिलने से घर वाले परेशान हो गए थे. मां को चिंता थी कि उस की मासूम बच्ची कहां और किस अवस्था में होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...