Pappu Yadav को एक बार फिर धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें 18 नवंबर को मिली है. उनको यह धमकी फोन पर दी गई, जो पाकिस्तान से किया गया था. इस धमकी में उन्हें 24 दिसंबर से पहले ऊपर पहुंचाने की बात की गई है. दरअसल 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्म दिन है इसलिए उनको धमकाया गया कि उनको जन्मदिन के दिन ही मार दिया जाएगा. धमकी में यह कहा गया कि ऊपर जाकर ही अपना जन्मदिन मनाना. उस फोन में पप्पू यादव को धमकाते हुए कहा गया कि हमारे साथी ने तुम्हें नेपाल से फोन किया था कि तुम भाई से माफी मांग लो लेकिन तुम सुधरने का नाम नहीं ले रहे हो.
View this post on Instagram
Pappu Yadav and Lawrence Bishnoi का मामला
मुंबई में बाबा सिद्दकी की हत्या हुई . इसके एक दिन बाद पप्पू यादव ने एक ऐसा ट्वीट लिखा जिसने तहलका ही मचा दिया. यह ट्वीट गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई के खिलाफ किया गया था. लौरेंस के खिलाफ इस तरह का ट्वीट और ऐसी बात करते सलमान खान को भी नहीं देखा गया . पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से सांसद हैं. उनकी पहचान एक दबंग बाहुबली नेता की रही है. इस ट्वीट में पप्पू ने लिखा था,
"यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा."