कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘‘सर, मैं मोहल्ला इसलामपुर से दाऊद पुत्र आफताब अली बोल रहा हूं. मेरी चचेरी बहन गुलफ्शा यहां चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी मिली है. आप को सूचना देना जरूरी लगा तो फोन किया है.’’

‘‘ओह!’’ दूसरी ओर से खारी का स्वर गंभीर हो गया, ‘‘आप हमें अपना पूरा एड्रैस बताइए.’’

मोहम्मद दाऊद ने उन्हें अपने चाचा के घर का पूरा पता बता दिया और फोन काट कर जेब में डालते हुए बोला, ‘‘गुलफ्शा की लाश को कोई हाथ न लगाए. पुलिस थोड़ी देर में यहां पहुंच जाएगी.’’

सभी चारपाई से पीछे हट गए. जो महिलाएं रुदन कर रही थीं, उन का रुदन भी थम गया. हां, गुलफ्शा की अम्मी शमशीदा अभी भी घुटनों में मुंह रख कर धीरेधीरे सिसक रही थी.

थोड़ी देर में ही कोतवाली थाने के एसएचओ अमित कुमार खारी अपनी टीम के साथ वहां आ गए. उन की टीम में इंसपेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, एसआई विनेश कुमार, राजीव कुमार, महिला कांस्टेबल दीपिका व अनुज कुमार, सहायक चौकी इंचार्ज कैला भट्ठा अनंगपाल राठी थे.

कांस्टेबल दीपिका ने लाश का निरीक्षण कर एसएचओ खारी को बताया, ‘‘सर, गुलफ्शा की गरदन पर खरोंच के निशान हैं और सूजन भी है. लगता है इसे गला घोंट कर मारा गया है. इस की कलाई पर भी खरोंच के निशान दिखाई दे रहे हैं.’’

इस के बाद एसएचओ पूछताछ के लिए अपने साथ नन्हे, उस के बेटों, बहू और नन्हे की बीवी शमशीदा को ले कर घर की बैठक में आ गए.

उन्होंने नन्हे के चेहरे पर गहरी नजरें जमा कर सख्त लहजे में पूछा, ‘‘तुम ने गुलफ्शा को क्यों मारा?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...