कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल, पुलिस ने जब शव की जांच की तो देखा कि मृत युवती के शरीर पर जो ड्रेस है वह जुडियो कंपनी की ड्रेस है और काफी महंगे ब्रांड की है. इसी से लगा कि महिला कोई सामान्य परिवार की नहीं हो सकती. क्योंकि इतने महंगे ब्रांड की ड्रेस कोई साधारण परिवार की लड़की नहीं पहन सकती. जब जानकारी एकत्र की गई तो पता चला कि इस ब्रांड की ड्रेस बेचने वाले शहर में 2 ही शोरूम हैं. अगर वहां से इसे खरीदा गया होगा तो अवश्य ही कोई जानकारी मिलेगी.

पुलिस की चौथी टीम को मृतका की शिनाख्त का काम सौंपा गया.

240 वाहनों में से 18 पाए गए संदिग्ध

इधर जब पुलिस की तीसरी टीम ने जुडियो ब्रांड के शोरूम जाखन व किशन नगर से जानकारी हासिल की तो पाया गया कि उक्त  दोनों शोरूम से बिलकुल उसी तरह की 8 ड्रेस बिकी हैं. पुलिस ने उन सभी ड्रेस के खरीदारों के बिल, फोन नंबर और नामपते हासिल कर लिए तथा एकएक कर उन से जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी.

पुलिस की पहली टीम तो घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी, उसे लगभग 300 मीटर की दूरी पर बने एक ग्रामीण के घर में पूछताछ करने पर पता चला कि घटना 9 और 10 सितंबर की रात में हुई है. उस घर में रहने वाले पंकज पटवाल ने बताया कि रात करीब 11 बजे के लगभग जब वह अपनी गाड़ी से उस रास्ते से हो कर अंदर आया था, तब तक वहां कोई लाश नहीं थी. इस का मतलब साफ था कि वारदात रात 11 बजे के बाद ही हुई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...