Hindi love Story in Short : बेंगलुरु के रहने वाले 28 वर्षीय शंकर और 24 वर्षीय मानसा ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी. उन के एक बेटी भी थी. फिर एक दिन ऐसा क्या हुआ कि पत्नी को दिलोजान से चाहने वाला शंकर पत्नी की हत्या कर सिर थाने ले गया?

शंकर बस से अपने किराए के घर की तरफ लौट रहा था. शाम का वक्त था. वह एक कंपनी में काम करता था. उस रोज उस की स्कूटी खराब हो गई थी. उसे ठीक करवाने के लिए वह उसे सुबह ही मैकेनिक के पास छोड़ आया था. पहले उसे स्कूटी लेनी थी, फिर घर जाना था. वह थका हुआ था और परेशान भी था. भीड़भाड़ वाली बस में उसे बैठने की सीट नहीं मिली थी. किसी तरह सीट मिली तो बैठ गया था. दिमाग में कई बातें चल रही थीं. पत्नी मानसा के ताने, बढ़ा हुआ खर्च, ऊपर से अचानक स्कूटी ठीक कराने का खर्च...

वह अपने उलझे हुए विचारों में खोया था. मन में ही अचानक आए खर्च का हिसाबकिताब लगा रहा था. इसी साल किराए का कमरा लेने और बेटी को स्कूल में दाखिले पर भी काफी खर्च आ गया था. ऊपर से पत्नी की फरमाइशें कम होने का नाम ही नहीं ले रही थीं. अब नया खर्च स्कूटी मरम्मत का आ गया था. कंपनी से कर्ज भी ले चुका था. उस के पीछे सीट पर बैठी 2 औरतों की बातें सीधे उस के कानों तक आ रही थीं, जिस से उस का ध्यान पैसे का हिसाब लगाने में बंट रहा था. तभी बस में ब्रेक का झटका लगा. शंकर ने खुद को संभाला, लेकिन दोनों औरतें अपनी बातों में मशगूल थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...