‘‘जाओ यहां से, मरने का शौक है तो सुसाइड का सामान भेज दूंगी. जो भी करना लाइव करना मैं अपने मायके से देखूंगी तुम्हारा तमाशा.’’ वंदना की बोली गई इस बात से विशाल भीतर से छिल गया. उस रोज चुपचाप घर आ गया, लेकिन दिमाग में खलबली मची रही.
खाना खाने के बाद विशाल अपने कमरे में आ गया था. रोज की तरह कंप्यूटर औन कर लिया था. कुछ समय काम करता रहा, लेकिन मन को एकाग्र नहीं कर पाया. फिर इंटरनेट पर देश दुनिया की खबरें पढ़ने लगा. उस में भी मन नहीं लग रहा था. इसी तरह आधी रात बीत चुकी थी.
अब नींद आने लगी थी. सोने की तैयारी करने लगा. कंप्यूटर शटडाउन करने के दौरान उस का ध्यान उस पौलीथिन में पर गया, जो वंदना का आदमी दे गया था.
उस ने पैकेट खोला. बड़ी मजबूती से पैक किया हुआ था. जैसे ही पैकेट का आखिरी आवरण हटा, वह चौंक गया. उस में रिवौल्वर था. वह भी गोलियों से भरा हुआ. रिवौल्वर देखते ही उस का माथा एक बार फिर भन्ना गया. उसे वंदना की वह बात याद आ गई. उस ने कहा था, ‘‘घर पर लाइसैंसी रिवौल्वर छोड़ कर आई हूं. दम है तो खुदकुशी कर के दिखाओ. मैं मां के घर टीवी के सामने बैठी हूं. सभी के साथ बैठ कर तुम्हारी मौत की खबर देखूंगी.’’
लोडेड रिवौल्वर देखने के बाद विशाल ने बेचैनी के साथ वंदना को कई काल किए. उस वक्त रात के 2 बज रहे थे. वंदना ने कोई काल रिसीव नहीं की. वह और भी बेचैन हो गया.