UP Crime News : रागिनी पड़ोस में ही रहने वाले सत्यजीत दिवाकर को दिल दे बैठी थी. फेमिली वालों की लाख पाबंदियों के बावजूद प्रेमी युगल अपने मिलने का मौका निकाल ही लेते थे. इन का प्यार एक दिन ऐसा कहर बन कर टूटा कि सत्यजीत के भाई सर्वजीत और मम्मी संगीता देवी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. किस ने की इन दोनों की हत्या? पढ़ें, लव क्राइम की यह स्टोरी.

10 मार्च, 2025 को रागिनी अपने घर पर अकेली थी. तभी उस ने अपने प्रेमी सत्यजीत को फोन लगा दिया. रागिनी ने फोन लगाते ही उसे इशारा कर दिया था कि वह इस वक्त घर पर अकेली है. अगर तुम्हें आना है तो आसपास देख कर ही आना. आते वक्त तुम पर किसी की नजर न पड़े. उस वक्त सत्यजीत अपने घर पर ही मौजूद था. रागिनी का फोन आते ही वह घर से निकला और चारों और देखते हुए वह रागिनी के घर में घुस गया.

सत्यजीत को घर आया देख रागिनी को डर तो लग रहा था, लेकिन वह उस के प्यार में वह इस कदर पागल थी कि सत्यजीत के आते ही उस की बांहों में समा गई, ''यार, तुम्हारे बिना तो रहा नहीं जाता. एकएक पल तुम्हारी याद में कांटों सा अहसास कराते हैं.’’

सत्यजीत का भी यही हाल था. वह भी उस की चाहत में अपना सब कामधंधा छोड़ कर पागल सा हुआ जा रहा था. उस दिन एकांत के क्षणों में वह रागिनी के पास पहुंचा तो उस ने पल भर में अपना सारा प्यार उस पर उड़ेल दिया. वह दुनियादारी को भूल कर रागिनी को अपनी बांहों मे समेटे पागलों की तरह खड़ा रहा. उसी समय रागिनी की निगाह घर के दरवाजे पर पड़ी. उस की मम्मी शांति अचानक घर की ओर आती दिखाई दी. अपनी मम्मी को सामने से आते देख रागिनी का सारा प्यार काफूर हो गया. वह सत्यजीत की बांहों से निकल कर कमरे में जा पहुंची. लेकिन वह समझ नहीं पा रही थी कि वह सत्यजीत के आने का क्या बहाना बनाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...