UP Crime News : कुशीनगर की 17 वर्षीय अमृता शर्मा और 26 वर्षीय सैफुद्दीन उर्फ सैफ अली एकदूसरे को दिलोजान से प्यार करते थे. सैफ अली का लंगोटिया यार इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू भी अमृता से एकतरफा मोहब्बत करता था. प्यार में अंधी अमृता एक दिन अपना घर छोड़ कर प्रेमी सैफ अली के पास आ गई. इस के बाद इन दोनों दोस्तों ने अमृता के साथ जो किया वो...
26 वर्षीय सैफुद्दीन उर्फ सैफ अली घर में नमाज अता करते वक्त इबादत कर रहा था, ''मेरी महबूबा अमृता पर किसी आवारा आशिक की बुरी नजर न लगे. वह मेरी थी, मेरी है और मेरी ही रहेगी. किसी आवारा आशिक की जब भी उस पर गंदी नजर पड़ती है या उसे घूर कर कोई देखता है तो मेरे कलेजे में आग सी लग जाती है. उस समय जी तो यही चाहता है कि उसे कत्ल कर दूं, लेकिन मैं ऐसा कर नहीं सकता. क्योंकि बेपनाह मोहब्बत करता हूं मैं उसे. पलकों पर बैठा कर रखना चाहता हूं उसे. या मेरे परवरदिगार, अगर कहीं मेरे से महबूबा की शान में कोई गुस्ताखी हो जाए तो मुझे माफ करना. आमीन.’’
सैफ अली ने अपने एक कमरे में तरीके से सारा सामान सजा कर रखा था. कमरे में एक तख्त था, जिस पर बिस्तर बिछा हुआ था. फर्श पर वह एक साफसुथरी चादर बिछा कर नमाज अता कर रहा था और महबूबा अमृता की सलामती के लिए दुआ मांग रहा था. उस वक्त शाम ढल चुकी थी. नमाज अता कर के जैसे ही सैफ अली फारिग हुआ, तभी उस का अजीज दोस्त इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू उस से मिलने आया. दोनों ने एकदूसरे से दुआसलाम की. तभी इम्तियाज बोला, ''कई दिनों से मैं तुम से मुलाकात करने की सोच रहा था. फिर आज आ ही गया.’’