कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोनाली के घर के चौकीदार त्रिलोक चंद  अपना अनुभव सुनाते हैं, ‘‘एक बार गांव में जनसभा थी. सोनाली की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने इशारा कर मुझे स्टेज पर बुला लिया और कहा, ‘‘आ साथ में फोटो खिंचाते हैं.’’

त्रिलोक चंद गरीबों के साथ सोनाली के व्यवहार के बारे में बताते हैं, ‘‘गरीब से गरीब आदमी के साथ सोनाली मजबूती से खड़ी हो जाती थी. उस की ऐसी ही सोच ने उसे राजनीति में आगे बढ़ाया. जब बीजेपी ने उसे नलवा हल्का सौंपा तो उन्होंने बहुत मेहनत की. वहां की परफौरमेंस देख कर ही उसे आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के सामने खड़ा करवाया.

‘‘सब जानते थे कि ये बहुत मुश्किल काम था. वह उन का गढ़ था. और तो और, सोनाली को टाइम भी मिला बस 15 दिन का. पर उस ने ना नहीं किया. मजबूती से जुटी और अपने विपक्षी की चूलें हिला दीं. थोड़ा टाइम मिल गया होता तो शायद जीत भी जाती. संघर्षशील थी, समझदार थी.’’

जून 2020 में एक कृषि अधिकारी को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल होने के बारे में उन के पड़ोसी भजन लाल बताते हैं कि उसे ये बरदाश्त नहीं था कि किसान भाइयों का हक कोई मारे. वो अफसर यही कर रहा था. वह अपने लिए नहीं, समाज के लिए, देश के लिए लड़ रही थी. उस के इस पक्ष को भी देखना चाहिए. हमारे गांव का दुर्भाग्य है कि हम ने उस जैसा जिंदादिल लीडर खो दिया.

सोनाली फोगाट की मौत को ले कर भूथन कलां के लोग उदास हो गए हैं. उन का कहना है कि गांव की गलियां अपनी बेटी की खिलखिलाहट कभी नहीं सुन सकेंगी. गली की छांव में ताश खेलते बुजुर्गों के कान तक सोनाली की ‘राम-राम’ नहीं पहुंच सकेगी. गांव में रह जाएंगे तो बस उस के फसाने. वे यादें जहां लोग उस की जिंदादिली की बात कर सकेंगे.

उन की शादी हरियाणा के हरिता गांव में उन की बड़ी बहन के देवर संजय फोगाट से हो गई थी, जो भाजपा के एक लोकप्रिय नेता थे और प्रदेश भाजपा में उन की अच्छी पकड़ थी.

साल 2016 में सोनाली फोगाट उस समय चर्चा में आ गई थीं, जब उन के पति की फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और वह मुंबई में फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त थीं. तब उन पर ही पति की मौत का इल्जाम लगा दिया गया था.

hindi-manohar-politics-crime-story

पति की मौत के बाद सोनाली फिल्मों के साथसाथ राजनीति और सामाजिक कार्यों में भी दखल देने लगी थीं. राजनीतिक कार्यक्रमों में आनेजाने लगी थीं. उन्हीं दिनों नयानया टिकटौक आया था. उस पर नएनए वीडियो डालना उन की दिनचर्या में शामिल हो गया था. देखते ही देखते उन के करोड़ों फालोअर्स और विजिटर्स बन गए थे.

वैसे इस के पहले भाजपा ने उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया था. वहां वोटरों पर उन के टिकटौक का जादू नहीं चल पाया था और कुलदीप बिश्नोई से हार गई थीं.

इस चुनाव प्रचार के दौरान भी सोनाली एक बयान को ले कर सुर्खियों में आ गई थीं.  चुनाव प्रचार के दौरान सोनाली ने एक नारा लगवाया था. नारे पर लोगों में उत्साह कम दिखा तो वह नाराज हो गई थीं. नाराज भी इस कदर हुईं कि सीधेसीधे नारा न लगाने वालों को पाकिस्तानी कह दिया.

सोनाली ने लोगों से कहा था, ‘आप भी मेरे साथ एक जयघोष करेंगे- भारत माता की जय!’ इस पर लोगों ने ‘जय’ का नारा लगाया. कुछ लोगों ने तो नारा लगाया ही नहीं.

इसी के साथ सोनाली ने तुरंत मंच से कहा, ‘क्यों भई? आप लोग पाकिस्तान से आए हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिंदुस्तानी हो तो भारत माता की जय बोलो!’

इस के बाद सोनाली ने 2 बार और नारा लगवाया, उन्हें फिर उम्मीद से कम रेस्पौंस मिला तो उन्होंने कहा, ‘शर्म आती है आप पर, शर्म आती है कि आप जैसे लोग भी हिंदुस्तान में रहते हैं.’

सोनाली की पहचान हरियाणा में बीजेपी की एक तेजतर्रार महिला नेता की थी. वह महिला मोर्चा के साथ भी काम कर चुकी थीं. साथ ही हरियाणा बीजेपी की नैशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर भी रही थीं. हालांकि बाद में विवाद के बाद पार्टी आलाकमान का दबाव बना, तब उन्होंने इस पर माफी भी मांग ली थी.

यूं लिखी गई मौत की इबारत

गोवा पुलिस को 23 अगस्त, 2022 की सुबहसुबह वहां के रेस्टोरेंट के लेडीज वाशरूम में एक युवती की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर उस की शिनाख्त की. शुरुआती जांच में लाश की पहचान हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट के रूप में हो गई थी.

जांचपड़ताल हुई तो पता चला कि जब वह बाथरूम में थीं, उस वक्त वहां सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर भी मौजूद थे. उन्होंने ही सुबह 8 बजे के करीब सोनाली के भाई और पुलिस को फोन कर उन की मौत की सूचना दी थी.

मामला मृतक के देश में सत्तारूढ़ दल भाजपा से संबंध होने के कारण हाईप्रोफाइल बन गया था.

कुछ समय में ही सोनाली की मौत की खबर गोवा के उच्च पुलिस अधिकारियों से ले कर गोवा और हरियाणा के मुख्यमंत्री तक जा पहुंची. जांच का सिलसिला शुरू हुआ, तब उन की मौत से संबंधित कई सवाल उठ खड़े हुए. मौत का कारण हत्या तक माना जाने लगा.

गोवा के लिए कुख्यात ड्रग और रेव पार्टी एक बार फिर सुर्खियां बन गईं. जैसेजैसे जांच का सिलसिला आगे बढ़ा, वैसेवैसे ब्रेकिंग न्यूज की हेडलाइन बदलती चली गई. डेथ एक मिस्ट्री बन गई. इस ने पुलिस की जांच को भी कठघरे में खड़ा कर दिया.

जांच की रिपोर्ट के अनुसार, 22 अगस्त को सोनाली, सुधीर और सुखविंदर ने गोवा के रिसौर्ट में 2 कमरे बुक करवाए थे. इन में एक कमरे मे सोनाली और सुधीर साथ ठहरे थे, जबकि दूसरे कमरे में सुखविंदर रुका था. उसी दिन शाम को 7 बजे तीनों कर्लीज रेस्टोरेंट गए थे.

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वहां एक छोटी सी पार्टी रखी गई. इस दौरान ही सोनाली को पानी में मिला कर ड्रग्स पिलाई गई थी. उसे पीने के बाद ही सोनाली की तबियत बिगड़ गई थी और मौत का यही कारण भी बनी.

hindi-manohar-politics-crime-story

इस से अलग सोनाली के परिवार वालों ने उन की तबियत बिगड़ने और उन्हें 2 घंटे तक वाशरूम में रखने को ले कर कई सवाल खड़े कर दिए. उन की मौत को अप्राकृतिक बताया. उन्होंने साथ गए पीए पर हत्या का आरोप लगा दिया. इस के बाद रेस्टोरेंट में बहुत ही कम कपड़ों में सोनाली के लड़खड़ाते कदमों की छोटी सी वीडियो क्लिपिंग और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई, तब और भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ गए.

4 घंटे से अधिक समय तक चला पोस्टमार्टम 3 डाक्टरों के पैनल ने किया. उस रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ब्लंट कट यानी गुम चोट होने का जिक्र किया गया. यह चोट ठीक वैसी ही थी जैसे किसी लाठीडंडे या घूंसों के मारने से होती है. पोस्टमार्टम के बाद सोनाली की लाश उस के भाई और जीजा को सौंप दी गई थी.

सोनाली की आकस्मिक और संदिग्ध मौत का सब से गहरा असर उन की 15 साल की बेटी यशोधरा फोगाट पर हुआ. करीब 6 साल पहले ही उस के सिर पर से पिता का साया भी उठ गया था. मां की अर्थी को यशोधरा ने भरी आंखों से कंधा दिया, बल्कि अपने चचेरे भाई के साथ मिल कर मुखग्नि भी दी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...