Crime News : नाइजीरिया के कई गिरोह दिल्ली में रह कर लोगों से पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करते हैं और फिर मोटा गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करते हैं. ऐसे गिरोह में लड़कियां भी होती हैं. यह सारा लालच का खेल है. जो लालच में फंसा, समझो उस के 5-10 लाख रुपए गए. आश्चर्य की बात यह कि इस के शिकार पढ़ेलिखे लोग होते हैं. डाक्टर साधना भी...
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के पास फ्लैट में रहने वाली डाक्टर साधना कुमार अस्पताल में काम करने के साथसाथ प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजों को देखने का काम करती थीं. उन के मन में था कि अगर यूएसए यानी अमेरिका में उन की जौब लग जाए तो वहां जाने से जिंदगी संवर सकती है. तमाम महिलाओं की तरह डाक्टर साधना फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती थीं. कई बार रात को जब समय मिलता तो फेसबुक और मैसेंजर पर फ्रैंडलिस्ट में शामिल लोगों से बातचीत भी करती थीं. अगस्त माह की बात होगी. एक दिन उन्होंने देखा कि उन के फेसबुक पर अमेरिका में रहने वाले डेविड एलेक्स नाम के अमेरिकी युवक की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई हुई थी.
डाक्टर साधना के मन में अमेरिका में रहने और किसी अमेरिकी से करीबी संबंध बनाने की इच्छा बलवती हुई. डेविड एलेक्स की प्रोफाइल देखने से लग रहा था कि वह युवा है. एलेक्स अमेरिका की कई मैडिकल संस्थाओं से भी जुड़ा था. ऐसे में डाक्टर साधना को लगा कि उस के साथ परिचय और फेसबुक पर जानपहचान करने में कोई बुराई नहीं है. साधना ने डेविड एलेक्स की फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही 5 मिनट में उधर से फेसबुक मैसेंजर पर ‘हेलो’ का मैसेज आया. साधना ने भी ‘हेलो’ कहा. इस के बाद दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया. धीरेधीरे उन की आपस में तमाम तरह की बातें होने लगीं.