कौन हैं एल्विश यादव
यूट्यूबर से प्रसिद्धि पा कर बिगबौस ओटीटी बिगबौस-2 के विजेता बने एल्विश यादव कोई अपरिचित नाम नहीं है. उस की एक विशेष पहचान यूट्यूबर के साथसाथ एक वीडियोग्राफर या मनोरंजनकर्ता के रूप में भी है.
मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला एल्विश यादव 26 साल का (जन्म की तारीख 14 सितंबर, 1997) है. वह एक मशहूर स्ट्रीमर और गायक है. हालांकि उस के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं. उस के संबंध मनोरंजन जगत से ले कर राजनीतिक जगत से भी है.
अमीरजादे की जिंदगी जीने वाले स्टाइलिश एल्विश यादव की आमदनी यूट्यूब के अलावा दूसरे कई स्रोतों से भी होती है. कक्षा 1 से पहले उस का नाम सिद्धार्थ था, लेकिन उस की बड़ी बहन ने अनुरोध किया था कि उस का नाम एल्विश रखा जाए. अपनी बहन के अचानक निधन के बाद उस ने उस की इच्छा का सम्मान करने के लिए अपना नाम बदल कर एल्विश रख लिया.
एल्विश यादव के सितारे अचानक तब बुलंद हो गए थे, जब उस ने बिगबौस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट के साथ 5 प्रतियोगियों में एक था. शो में आते ही वह छा गया था. घर घर में फेमस हो गया था. विनर बन कर तो उस ने इतिहास रच दिया था.
एल्विश ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और तब से वह फेमस होता चला गया. उस के देश भर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा फालोअर्स हैं. उस के यूट्यूब पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वह लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक और चैनल, एल्विश यादव व्लौग्स चलाता है. 16 मिलियन से ज्यादा फालोअर्स के साथ यादव की इंस्टाग्राम पर भी फैन फालोइंग है. एल्विश सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियो बना कर सब से ज्यादा फेमस हुआ था.