उस दिन तारीख थी 27 अक्तूबर, 2017. दोपहर के करीब 2 बज रहे थे. राजस्थान के रानीवाड़ा - सांचौर सड़क मार्ग पर वाहन आ जा रहे थे. उन्हीं वाहनों में से एक स्कौर्पियो तेज गति से चली जा रही थी. उसे चला रहा थाभरत राजपुरोहित. भरत के पास अगली सीट पर भीम सिंह भाटी बैठा था. दोनों घबराए से लग रहे थे. शायद उन्हें अंदेशा हो गया था कि आंध्र प्रदेश पुलिस उन का पीछा कर रही है.

भरत और भीम सिंह ने पुरजोर कोशिश की कि वह गाड़ी भगा ले जाएं, लेकिन आंध्रा पुलिस की गाड़ी बराबर उन का पीछा कर रही थी. चूहेबिल्ली का खेल खेलती गाडि़यां सड़क पर दौड़ते हुए जब लाछड़ी-हाड़ेतर के बीच पहुंची तो अचानक गोलियां चलने की आवाज से आसपास का इलाका थर्रा उठा. लोगों की समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है?

जब लोग उस जगह पर पहुंचे तो पता चला कि आंध्रा पुलिस ने साढ़े 5 करोड़ रुपए के लुटेरे भीम सिंह भाटी भीनमाल को एनकाउंटर में मार गिराया है. थोड़ी दूर सड़क पर एक महिला शांति देवी जोगी की भी लाश पड़ी थी, जो गाड़ी के आगे आने से मर गई थी.

भीम सिंह ने धोन ग्रामीण थाना एरिया जिला करनूल, आंध्र प्रदेश में एक मारवाड़ी का अपहरण कर के साढ़े 5 करोड़ रुपए लूटे थे. करनूल पुलिस काफी दिनों से आरोपी भीम सिंह के पीछे लगी थी. 27 अक्तूबर को जब वह सांचौर-गुजरात बौर्डर पर नजर आया तो आंध्रा पुलिस उस के पीछे लग गई.

भीम सिंह व भरत ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू की तो जवाब में करनूल पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इसी बीच लाछड़ी-हाड़ेतर के बीच पुलिस की गाड़ी ने ओवरटेक कर के साइड से ही आरोपियों की स्कौर्पियो पर 8-9 राउंड फायर किए. उन में से 2 गोलियां भीम सिंह को लगीं. एक गोली भीम की बांह पर लगी और दूसरी सीने को पार कर गई, जिस से उस की मौत हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...