Karnataka News : ड्रग्स को ले कर एनसीबी की काररवाई जैसेजैसे आगे बढ़ रही है, बौलीवुड के बड़ेबड़े चेहरों से नकाब हट रहा है. यही हाल संदलवुड (कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री) का भी है. बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच और एनसीबी ने जब से संदलवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है तब से...
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल का खुलासा होने के बाद बौलीवुड एक बार फिर हिल गया है. सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सहित कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद बौलीवुड में नशीले पदार्थों का काला कारोबार सुर्खियों में आ गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लोगों से पूछताछ और तकनीकी साधनों से ड्रग्स सिंडीकेट के बौलीवुड कनेक्शन की परतें खोलने में जुटा है. इसी बीच, संदलवुड कहे जाने वाले कन्नड़ फिल्म उद्योग में भी ड्रग्स का जाल फैला होने का मामला उजागर हुआ है. हालांकि फिल्म उद्योगों में ड्रग्स के मामले पहली बार सामने नहीं आए हैं. इस से पहले संजय दत्त, ममता कुलकर्णी, फरदीन खान, शिल्पा सकलानी, विजयराज सहित अनेक अभिनेताअभिनेत्री इन मामलों में फंस चुके हैं.
बौलीवुड में जहां सुशांत और रिया को ले कर राजनीति हो रही है तो संदलवुड में ड्रग्स मामले में कुछ राजनेताओं के नाम सामने आए हैं. इसीलिए यह मामला सुर्खियों में भी आया. खास बात यह है कि दोनों फिल्म उद्योगों में ये मामले लगभग एक ही समय सामने आए हैं. इसी साल जुलाई महीने की 31 तारीख को बेंगलुरु में विदेशी डाकघर से नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद हुई थी. भारत सहित कई देशों में प्रतिबंधित एक्सटेसी नाम की ये नशीली टैबलेट जर्मनी से औनलाइन मंगाई गई थीं. एक्सटेसी की गोलियां रेव और पर्सनल पार्टियों में इस्तेमाल होने वाली नशीली दवा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांचपड़ताल की तो पता चला, ये गोलियां रहमान के. नामक युवक ने मंगाई थीं.