MP News : 2 बच्चों की मां द्रौपदी लोधी पति के दोस्त के प्यार में इस कदर अंधी हो गई कि वह खुल्लमखुल्ला उस के साथ इश्क लड़ाने लगी. फेमिली वालों ने समझाया तो उस ने डरने के बजाय फेमिली वालों को ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली. बदनामी के डर से जब पानी सिर के ऊपर हो गया तो फेमिली वालों को सामूहिक रूप से मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा, जिस की गूंज सैकड़ों मील तक पहुंची...
25 जुलाई, 2025 की रात करीब 2 बजे की बात है. मध्य प्रदेश के जिला सागर के गांव टीहर का रहने वाला जगदीश लोधी बाथरूम जाने के लिए बिस्तर से उठा तो उसे उल्टियां करने की आवाज सुनाई दी. उसे लगा कि शायद ऊपर की मंजिल पर छोटे भाई के साथ रहने वाली उस की मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है. आवाज सुन कर नीचे की मंजिल से जगदीश जब ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में आया तो यहां का दृश्य देख कर हैरान रह गया. उस की मम्मी फूलरानी, भाई मनोहर और उस के बच्चे तड़पते हुए उल्टियां कर रहे थे. जगदीश को कुछ समझ नहीं आ रहा था, तभी उस ने गांव में रहने वाले अपने भाई नंदराम को खबर दी तो नंदराम भी आननफानन में खेत में बने मनोहर के मकान पर पहुंच गया.
उस ने गांव के कुछ लोगों को फोन कर के बुलाया और उन की मदद से सभी को खुरई के अस्पताल ले जाया गया. खुरई सिविल अस्पताल की ड्यूटी डौक्टर वर्षा केशरवानी ने चारों की जांच की तो उन में से अस्पताल पहुंचने के पहले ही मम्मी फूलरानी और भतीजे अनिकेत की मौत हो चुकी थी. शिवानी और उस के पापा मनोहर की हालत गंभीर थी. कुछ ही देर बाद शिवानी ने भी खुरई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और मनोहर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया, जहां रास्ते में ही उस ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही खुरई (सिटी) थाने के टीआई योगेंद्र सिंह दांगी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए.