20 अक्तूबर, 2023 की सुबह वायरलेस से पश्चिमी दिल्ली के थाना तिलक नगर को सूचित  किया गया कि एमसीडी स्कूल के पास एक काली पौलीथिन में किसी महिला का शव पड़ा है. सूचना थाने के एसएचओ संजीव कुमार को दी गई. वह एसआई विकास फुगेडिय़ा, एएसआई प्यारे लाल, दीपक, हैडकांस्टेबल मोहित को साथ ले कर तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.

सुबह के पौने 9 बजे का वक्त हो गया था. धूप खिल गई थी. सुबह का वक्त होने के कारण अभी सड़कों पर ट्रैफिक का ज्यादा जोर नहीं था. इसलिए पुलिस टीम जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंच गई.

घटनास्थल के पास काफी भीड़ जमा हो चुकी थी. एमसीडी स्कूल के पास लाश पड़ी है, यह सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी. वहां के निवासी यह जानने की जिज्ञासा लिए घटनास्थल की तरफ जा रहे थे कि मरने वाली कौन महिला है. पुलिस वैन वहां पहुंची तो भीड़ काई की तरह छंटती चली गई. तमाशबीन लोग वहां से गए नहीं, केवल लाश से कुछ दूरी बना कर खड़े हो गए.

एसएचओ संजीव कुमार, एसआई विकास और एएसआई प्यारे लाल उस काली पौलीथिन के पास आ गए.

पुलिस ने लाश से पौलीथिन पूरी तरह हटा दी तो उस में एक गोरी चमड़ी वाली विदेशी युवती की लाश निकली. उस की उम्र 30 साल की लग रही थी. सब से चौंकाने वाली बात यह थी कि युवती के हाथपैरों में लोहे की जंजीर बंधी थी. जंजीर में ताला भी लगा था.

युवती को इस प्रकार जंजीरों से बांध कर ताला क्यों लगाया गया है, वहां मौजूद पुलिस टीम की समझ में नहीं आया. युवती के जिस्म पर चोट के निशान देख कर यह अनुमान लगाया गया कि इस की हत्या करने से पहले इसे प्रताडि़त किया गया होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...