कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अमर पुरी ने जीरो पावर वाला बल्ब भी बुझा दिया और महिला के जिस्म को आगोश में भर कर एक ओर लुढ़क गया.

अमर पुरी ने सोचा था होश में आने के बाद वह महिला यदि जान जाएगी कि उस का रेप किया गया है तो अपनी बदनामी के डर से वह चुप्पी साध लेगी, लेकिन यह अमर पुरी की भूल थी. उस महिला ने होश में आने के बाद यह अहसास होते ही कि उस की अस्मत से बाबा ने खिलवाड़ किया है, शोर मचा दिया.

अमर पुरी कुछ करने की स्थिति में आता, उस से पहले ही वह महिला उस के कमरे से निकल कर बाहर आ गई और रोतीकलपती हुई उस क्षेत्र के थाने में पहुंच गई.

उस ने बाबा अमर पुरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा कर अपनी रिपोर्ट दर्ज करा दी तो उसी रात अमर पुरी को गिरफ्तार कर के थाने में लाया गया और हवालात में बंद कर दिया गया.

जगह तो बदल ली लेकिन सोच नहीं

महिला के बयान ले कर उस की जांच शुरू की जाती, उस से पहले ही इस मामले ने विचित्र मोड़ ले लिया. बाबा अमर पुरी के इशारे पर उस महिला को  पहले काफी डरायाधमकाया गया. वह नहीं डरी तो उसे रुपयों का प्रलोभन दिया गया.

वह अपने पति से परेशान थी ही, मोटी रकम ले कर अपनी रिपोर्ट वापस लेने पर राजी हो गई. बाबा दिन निकलने से पहले ही हवालात से बाहर आ गया. यह घटना वर्ष 2017 में घटित हुई थी.

इस घटना से अमर पुरी को बदनामी झेलनी पड़ी, इसलिए उस ने वह कमरा छोड़ दिया और टोहाना (फतेहाबाद) में ही दूसरे स्थान पर एक कमरा किराए पर ले कर अपनी तंत्रमंत्र और ज्योतिष की दुकान फिर से शुरू कर दी. उस की गांठ में पैसा था ही, इसी पैसों से अमर पुरी ने अपनी तंत्रमंत्र और ज्योतिष विद्या का धुंआधार प्रचार करवाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...