Superstition : आढ़ती सुनील कुमार सूद की लाखों की कमाई थी. इस के बाद भी उस ने लालच में आ कर ऐसा कौन सा गुनाह कर डाला कि लाखों रुपए तो गंवाए ही, जेल भी पहुंच गया. लुधियाना पुलिस कंट्रोल रूम को 20 नवंबर, 2014 की शाम साढ़े सात बजे के करीब फोन द्वारा सुनील कुमार सूद ने सूचना दी. कि 3 लोगों ने धांधरा रोड पर उस से 12 लाख रुपए लूट लिए हैं, तुरंत उस की मदद की जाए. पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत इस घटना की सूचना थाना सदर पुलिस को दी, क्योंकि घटनास्थल उसी थाना के अंतर्गत था.

थाना सदर पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ पुलिस चौकी बसंत एवेन्यू को दी, क्योंकि घटनास्थल वहां से करीब था. सरेआम हुई इस लूट की सूचना मिलते ही थाना सदर के थानाप्रभारी इंसपेक्टर जतेंद्रजीत सिंह, पुलिस चौकी बसंत एवेन्यू के चौकीप्रभारी सबइंसपेक्टर पवित्र सिंह, हेडकांस्टेबल जसबीर सिंह, दलबीर सिंह, सुखविंदर सिंह के साथ धांधरा रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए.

लूट का शिकार हुए सुनील कुमार सूद अपने बेटों अंकुश और अंकुर के साथ वहां मौजूद थे. थानाप्रभारी जतेंद्रजीत सिंह ने उन से घटना के बारे में पूछा तो सुनील कुमार ने बताया, ‘‘मैं धंधरा गांव का रहने वाला हूं और गांव में ही मेरी आढ़त है. आज पूरे दिन लुधियाना से उगाही कर के मैं घर लौट रहा था तो एक व्यापारी ने पेमेंट देने के लिए फोन किया. उस समय मेरे पास पूरे दिन की उगाही के लगभग 12 लाख रुपए थे. इतनी बड़ी रकम ले कर मैं वापस नहीं जाना चाहता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...