Crime in Society : एकांत बंसल क्रिकेट का उभरता हुआ खिलाड़ी था. उचित मार्गदर्शन मिलने पर उस की प्रतिभा निखर सकती थी लेकिन उस के सामने एक ऐसी समस्या आन पड़ी कि उस ने अपने कदम पिच के बजाय चोरी की तरफ बढ़ा दिए और...
रात के करीब ढाई बजे थे. दिल्ली के मध्य जिला के थाने पहाड़गंज को पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि क्षेत्र के नेहरू बाजार में एक दुकान का ताला तोड़ने वाले चोरों ने 2 चौकीदारों की पिटाई की है. यह सूचना मिलते ही थानाप्रभारी राजकुमार, इंसपेक्टर (इनवैस्टीगेशन) सुखदेव मीणा, एएसआई हरपाल सिंह नेहरू बाजार की ओर रवाना हो गए. नेहरू बाजार थाने से दक्षिणपूर्वी दिशा में करीब 2 किलोमीटर दूर महावीर मंदिर के पास है. पुलिस वहां पहुंची तो मंदिर के आसपास 2-3 लोग मिले. मंदिर के पास ही सड़क पर एक जगह खून पड़ा मिला. उन लोगों ने बताया कि एक दुकान का ताला तोड़ रहे कुछ चोरों ने 2 चौकीदारों को पीट कर घायल कर दिया.
जिन्हें पुलिस नियंत्रण कक्ष की वैन लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गई है. जिस दुकान का चोर ताला तोड़ रहे थे पुलिस वहां भी गई. वह रामकिशन वार्ष्णेय की कौस्मेटिक सामान की होलसेल की दुकान थी. उस दुकान के शटर का एक ताला टूटा पड़ा था. यह बात 12-13 नवंबर, 2014 की रात की है. थानाप्रभारी एएसआई हरपाल सिंह को घटनास्थल पर छोड़ कर लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंच गए. वहां डाक्टरों ने बताया कि एक चौकीदार भगत शाह की अस्पताल में ही मौत हो गई है जबकि दूसरे घायल चौकीदार करन बहादुर शाह का इलाज चल रहा है. थानाप्रभारी करन बहादुर शाह के पास गए. वह बयान देने की हालत में था.






