Jharkhand Crime News : आज कल समाज में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो यह सोच ने पर मजबूर कर देती हैं कि रिश्तों के मायने क्या रह गए हैं, कई बार छोटीछोटी बातें बड़ी बन कर कत्ल का रूप ले लेती हैं. ऐसी ही एक घटना में एक एक व्यक्ति 65 साल की महिला से बारबार छेड़छाड़ करता था. इसी छेड़छाड़ से तंग महिला ने उस व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इस घटना में क्या महिला के साथ कोई और भी था या सिर्फ महिला ने ही इस वारदात को अंजाम दिया? चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से-
यह घटना 6 अगस्त, 2025 को झारखंड के पालमू जिले की है, जहां 65 साल की महिला सीमा ने एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी काट कर हत्या कर दी है. सीमा ने उस व्यक्ति पर आरोप लगया कि वह लंबे समय से उस के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. कई बार उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना तो तंग आ कर उस का कत्ल कर दिया. पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया है और साथ में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर ली है.
पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त को लोटो गांव के जंगल में 65 साल के एक व्यक्ति की लाश मिली. जब पुलिस ने जांच की तो उस की पहचान वृक्ष भुइयां के रूप में हुई. मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी .
पुलिस ने जब सीमा से पूछताछ की तो एक अलग ही मामला सामने आया. शुरुआत में पुलिस को सीमा पर ही शक हुआ, लेकिन जब पुलिस ने सीमा से पूछताछ की तो एक अलग ही खुलासा हुआ. पता चला कि बारबार मना करने के बाद भी वृक्ष भुइयां लंबे समय से सीमा को तंग किए जा रहा था.