Rajasthan News : एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी और दोस्त के साथ मिल कर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. सवाल उठता है कि क्या पत्नी प्रेमी संग नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी या इस के पीछे कोई और राज छिपा था. यह हत्या रहस्य बन गई, जिस ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. आइए जानते हैं, इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के अंदर की कहानी.

16 अगस्त, 2025 को जयपुर (राजस्थान) पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया कि सतोश देवी ने प्रेमी ऋषि श्रीवास्तव और दोस्त मोहित शर्मा संग मिलकर पति मनोज कुमार का कत्ल कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह रही कि संतोष ने हत्या की साजिश फिल्मी अंदाज में रची थी. पुलिस जांच में सामने आया कि उस ने क्राइम वेबसीरीज और गूगल पर हत्या करने के तरीके खोज कर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था.

डीसीपी जयपुर (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त को मुहाना थाना क्षेत्र के सुमेर नगर फुटबौल ग्राउंड के पास रोड किनारे खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली थी. मृतक की पहचान मनोज कुमार रैगर के रूप में हुई.

मौके पर परिजनों को बुलाकर एसएसएल और एमओबी टीम ने जांच की. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिस में एक ई-रिक्शा में मनोज के साथ एक और शख्स बैठा दिखाई दिया. इस से शक हुआ कि आरोपी या तो मृतक का जानकार है या सवारी बनकर आया था. इस बीच पुलिस को मृतक की पत्नी संतोष देवी के प्रेम प्रसंग के वारे में भी पूरी जानकारी मिल गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...